Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMurder at De-addiction Center Family Accuses Operator of Assaulting Young Man to Death

मेरठ : नशा मुक्ति केंद्र में युवक की पीट-पीटकर हत्या

Meerut News - मेरठ के रामपुर पावटी स्थित नशा मुक्ति केंद्र में शुक्रवार रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिवारवालों ने आरोप लगाया कि केंद्र संचालक ने शराब के आदी युवक मोहित को लाठी-डंडों से पीटा। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 16 March 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : नशा मुक्ति केंद्र में युवक की पीट-पीटकर हत्या

मेरठ। जानी थाना क्षेत्र के रामपुर पावटी स्थित नशा मुक्ति केंद्र में शुक्रवार रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद से केंद्र संचालक फरार है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हरिद्वार जिले के लिब्बरहेड़ी गांव निवासी 38 वर्षीय मोहित पुत्र अजीत शराब पीने का आदी था। उसकी शराब पीने की लत से परेशान होकर परिवारवालों ने कुछ समय पहले उसे रुड़की स्थित आयुष नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करा दिया था। दो दिन पहले इस केंद्र के संचालक हरीश उर्फ बिल्लू ने मोहित को मेरठ के रामपुर पावटी स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में शिफ्ट कर दिया। शुक्रवार देर रात परिजनों को सूचना मिली कि मोहित की मौत हो गई है। आनन फानन में परिजन नशा मुक्ति केंद्र पहुंचे फिर यहां से अस्पताल आ गए। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। एसएचओ संजय कुमार पाण्डेय ने परिजनों से बात की। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या हुई है। शुक्रवार रात केंद्र संचालक व एक अन्य व्यक्ति ने मोहित को लाठी डंडों से जमकर पीटा और अस्पताल में भर्ती करा दिया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ऐसी जानकारी उन्हें मिली है। वारदात कर संचालक फरार हो गया है।

-------

इनका कहना है...

परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी। नशा मुक्ति केंद्र संचालक की तलाश की जा रही है। - डा. राकेश कुमार मिश्र, एसपी देहात, मेरठ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।