Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठMunicipal Commissioner Orders Investigation of Vacant Government Properties for Greenery in Meerut

शहर की सभी खाली संपत्तियों पर बैठी जांच

नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने नगर निगम क्षेत्र में सभी खाली सरकारी संपत्तियों की जांच का आदेश दिया है। उनका मानना है कि इन संपत्तियों पर पौधारोपण कर हरियाली बढ़ाई जा सकती है। काशी में मीरबाकी उपवन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 21 Nov 2024 11:43 PM
share Share

नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने नगर निगम क्षेत्र में स्थित सभी खाली सरकारी संपत्तियों पर जांच का आदेश दिया है। नगर आयुक्त का मानना है कि शहर में कई स्थानों पर नगर निगम के प्रबंधन में खाली संपत्तियां हैं, जहां पौधारोपण कर हरियाली बढ़ाई जा सकती है। उधर, काशी में मीरबाकी उपवन का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। गुरुवार को नगर आयुक्त ने वार्ड-10, काशी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त ने पाया कि काशी स्थित लगभग 90 हजार वर्ग मीटर चारागाह की भूमि है। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त ने उक्त भूमि की जियो टैग माप कराकर उक्त भूमि पर मीरबाकी उपवन तैयार कराने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त काशी में खसरा संख्या 1351 की लगभग 68 हजार वर्ग मीटर भूमि का भी निरीक्षण किया। इस भूमि पर भी मीरबाकी उपवन तैयार कराने के निर्देश दिये गये। इसी दौरान नगर आयुक्त ने सम्पत्ति अधिकारी को यह निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर नगर निगम क्षेत्र की सभी बड़ी खाली संपत्तियों की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। ऐसी सभी खाली जमीनों पर पौधारोपण आदि का कार्य कराया जाएगा ताकि हरियाली बढ़ाई जा सके। मेरठ की वायु गुणवत्ता में इससे लाभ हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें