सांसद-विधायकों ने गोद लिए हाईलाइन लॉस फीडर
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देशों के बाद हाईलाइन लॉस फीडरों पर लाइन लॉस 15 फीसदी से नीचे लाने के लिए बिजली अधिकारियों के प्रयासों के बाद जनप्रतिनिधियों ने फीडरों को गोद लेना शुरू कर दिया।...
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देशों के बाद हाईलाइन लॉस फीडरों पर लाइन लॉस 15 फीसदी से नीचे लाने के लिए बिजली अधिकारियों के प्रयासों के बाद जनप्रतिनिधियों ने फीडरों को गोद लेना शुरू कर दिया। सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक रफीक अंसारी, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने दो-दो फीडर तथा विधायक सोमेंद्र तोमर ने एक फीडर को गोद लिया।
गुरुवार को अधीक्षण अभियंता शहर एके सिंह, अधिशासी अभियंता द्वितीय सोनू रस्तोगी, अधिशासी अभियंता चतुर्थ दीपांशु सहाय, अधिशासी अभियंता प्रथम मनोज कुमार सांसद और विधायकों से मिले। सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक रफीक अंसारी, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने दो-दो फीडर तथा विधायक सोमेंद्र तोमर ने एक फीडर गोद लिए जाने का पत्र सौंपा। इन फीडरों पर अब जनप्रतिनिधि भी लाइन लॉस 15 फीसदी से नीचे लाने का प्रयास करेंगे। अधीक्षण अभियंता एके सिंह का कहना है कि राजस्व में बढ़ोतरी और लाइन लॉस 15 फीसदी से नीचे लाने का प्रयास करना है।
जनप्रतिनिधियों ने इन फीडरों को लिया गोद
सांसद राजेंद्र अग्रवाल : 11केवी भगत लाइन सिविल लाइन, मीनाक्षीपुरम गंगानगर।
विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल : काली मंदिर, कैनरी पार्क गंगानगर द्वितीय
विधायक सोमेंद्र तोमर : इरा गार्डन गंगानगर द्वितीय
विधायक रफीक अंसारी : शाहपीर गेट लेडीज पार्क, अहमदनगर सूरजकुंड
शहर के 30 फीडरों पर लाइन लॉस की स्थिति
मेरठ। नगरीय विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने शहर के सर्वाधिक लाइन लॉस वाले 30 फीडरों को चिह्नित किया है, जिनका लाइन लॉस 15 फीसदी से नीचे लाने का लक्ष्य रखा है। इन फीडरों में 50 फीसदी लाइनलॉस के साथ घंटाघर का केसरगंज फीडर टॉप पर है। इसके साथ ही लेडीज पार्क का तहसील-2 और शाहपीर गेट में 46 फीसदी, पटेल नगर और लक्ष्मीनगर 44 फीसदी, एसके रोड और देहली गेट में 43 फीसदी लाइन लॉस है। जेल रोड 50 फीसदी, शास्त्रीनगर 49 फीसदी, काली मंदिर 48 फीसदी, आदर्श नगर में 45 फीसदी, शिव चौक 44 फीसदी लाइन लॉस वाला फीडर है। हापुड़ रोड-2 में 43 फीसदी, दिल्ली रोड 40 फीसदी, अहमद नगर और लिसाड़ी गेट 50 फीसदी, किदवई नगर 49 फीसदी, करीम नगर 46 फीसदी, पिल्लोखड़ी रोड और शास्त्रीनगर 45 फीसदी, लिसाड़ी रोड 44 फीसदी, स्वागा पंप 44 फीसदी, खिरनी पार्क 49 फीसदी, पावली 48 फीसदी, अब्दुल्लापुर 46 फीसदी, एमडीए 43 फीसदी, शील कुंज-1 फीडर पर 41 फीसदी, खत्ता रोड-2 फीडर पर 49 फीसदी, एरा गार्डन फीडर पर 47 फीसदी तथा हापुड़ रोड फीडर पर 41 फीसदी लाइन लॉस है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।