ईएसआई अस्पताल के लिए सांसद अरुण गोविल ने भेजा पत्र
Meerut News - सांसद अरुण गोविल ने केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर मेरठ कैंट में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल की शीघ्र स्थापना की मांग की। यह अस्पताल 2020 में स्वीकृत हुआ था, और उत्तर प्रदेश...
सांसद अरुण गोविल ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर मेरठ कैंट में कर्मचारी राज्य बीमा निगम(ईएसआई) अस्पताल की शीघ्र स्थापना का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह चिकित्सालय 2020 में स्वीकृत हुआ था, जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 एकड़ भूमि दी है। इस परियोजना में देरी के कारण शिलान्यास अभी तक नहीं हो पाया है, जो पहले 7 अगस्त 2022 को निर्धारित किया गया था। वर्षा के कारण स्थगित हो गया था। मेरठ के औद्योगिक क्षेत्र होने के नाते, इस अस्पताल की स्थापना से लाखों श्रमिकों को लाभ होगा। सांसद अरुण गोविल ने मंत्री से अनुरोध किया है कि वे शिलान्यास की तिथि जल्द निर्धारित करें और इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण स्वीकार करें। इस अस्पताल की स्थापना से मेरठ के श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।