रजपुरा ब्लॉक में पहुंचे सांसद, विकास कार्यों पर चर्चा
Meerut News - बुधवार को रजपुरा ब्लाक के महाराणा प्रताप सभागार में सांसद अरुण गोविल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में संजय वन के विकास और जेल के बाहर प्रतीक्षालय के लिए धनराशि आवंटित होने की जानकारी दी...
बुधवार को रजपुरा ब्लाक के महाराणा प्रताप सभागार में सांसद अरुण गोविल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर शहर के विकास कार्यों पर चर्चा की। बैठक में बताया कि संजय वन के विकास और जेल के बाहर बनाए जाने वाले प्रतीक्षालय के लिए धनराशि आवंटित हो गई है। कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और विश्वास के चलते उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है, सब मिलकर काम करेंगे और शहर का विकास कराएंगे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा और संचालन रोबिन गुर्जर किया। पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी , हरवीरपाल, कौशल चौहान, देवेंद्र गुज्जर, अतुल त्यागी, पंकज भारद्वाज, अमित त्यागी, फिरेराम धंतला आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।