Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठMP Arun Govil Attends Sabarmati Report Film Screening with Party Workers in Meerut

सांसद अरुण गोविल ने कार्यकर्ताओं संग देखी साबरमती फिल्म

शुक्रवार को सांसद अरुण गोविल ने पीवीएस मॉल में कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ 'दि साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म गोधरा कांड में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 22 Nov 2024 10:33 PM
share Share

शुक्रवार को सांसद अरुण गोविल ने पीवीएस मॉल में कार्यकर्ताओं, नेताओं के साथ ‘दि साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी। इस दौरान सांसद के साथ मेरठ शहर, कैंट, मेरठ दक्षिण, किठौर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता, नेता, पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। पीवीएस मॉल का पूरा हॉल कार्यकर्ताओं से भरा था। सांसद अरुण गोविल ने कहा कि यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए। इस फिल्म के माध्यम से गोधरा कांड में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई है। अतीत का एक ऐसा काला सच दबाया गया था, जो इस फिल्म ने उजागर किया है। सांसद अरुण गोविल कार्यकर्ताओं के साथ इस फिल्म को देखने विशेष तौर से मेरठ आये। आते ही उन्होंने गुरुवार को कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखने की घोषणा की। दोपहर डेढ़ बजे वे पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी, वरिष्ठ नेता अरुण वशिष्ठ आदि के साथ पीवीएस मॉल पहुंचे। फिल्म देखने के दौरान कई बार भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम, भारत माता की जय के नारे लगाये। सांसद के साथ फिल्म देख रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्की तनेज़ा ने कहा कि साबरमती फिल्म समाज को सच्चाई से अवगत कराने वाली महत्वपूर्ण कृति है। इस अवसर पर पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी, अरुण वशिष्ठ, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष सुनील चड्ढा, सीमा श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि दीपक गुप्ता, सन्नी गुप्ता, रोबिन गुर्जर, अमित शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्की तनेजा, मंडल अध्यक्ष नरेश गुप्ता, मुकेश धस्माना, संजय गुप्ता आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें