आंधी से गिरा दिन का पारा लेकिन गर्मी से राहत नहीं
लो प्रेशर विकसित होने से मंगलवार रात हुई बूंदाबांदी और आंधी के बाद बुधवार को पारा तीन डिग्री नीचे गिर गया। लेकिन उमस के बढ़ने से लोग गर्मी से हलकान रहे। धूप की तपिश से लोग पसीना-पसीना रहे। मौसम...
लो प्रेशर विकसित होने से मंगलवार रात हुई बूंदाबांदी और आंधी के बाद बुधवार को पारा तीन डिग्री नीचे गिर गया। लेकिन उमस के बढ़ने से लोग गर्मी से हलकान रहे। धूप की तपिश से लोग पसीना-पसीना रहे। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दो दिनो में पारा फिर से ऊपर जाएगा। 15 और 16 जून को बारिश होने से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
पिछले कई दिनों से पारा लगातार 42 डिग्री से ऊपर चल रहा था। मंगलवार देर रात एकाएक लो प्रेशर विकसित होने से मौसम ने करवट बदली। रात में आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई। बुधवार को दिन में पारा तीन डिग्री से अधिक नीचे आ गया, लेकिन मौसम में उमस के बढ़ने से गर्मी से राहत नहीं मिली।
उमस के चलते दिनभर चिपचिपी गर्मी ने परेशान रखा। सूरज के ढलने के बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिली। आने वाले दो दिनों में गर्मी अपने चरम पर रहेगी। बुधवार को मौसम वेधशाला के अनुसार दिन का तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस और रात का पारा 25.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। आर्दता अधिकतम 50 प्रतिशत व न्यूनतम आर्दता 36 प्रतिशत रही।
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद शमीम का कहना है कि अभी दो दिन तक पारा 40 या उससे कुछ अधिक रहेगा। 15 और 16 जून को बारिश की संभावना बन रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।