Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMothers Day Celebrations in Meerut Schools with Cultural Programs and Honoring Moms

मातृ दिवस के आयोजन

Meerut News - मेरठ में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में रोचक आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। आईआईएमटी एकेडमी, सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल और शांति निकेतन विद्यापीठ में माताओं को सम्मानित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 11 May 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
मातृ दिवस के आयोजन

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता स्कूलों में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। रोचक आयोजन किए गए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। स्कूलों में बच्चों की माताओं को सम्मानित किया गया। आईआईएमटी एकेडमी, गंगानगर में मातृदिवस का आयोजन हुआ। शुभारंभ आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, प्रतिकुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल, प्रबंध संचालिका पियांशु अग्रवाल व विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा जैन द्वारा किया गया। प्रधानाचार्या सीमा जैन ने सभी उपस्थित माताओं का अभिनंदन एवं धन्यवाद किया। फोटो सत्यकाम मदर्स डे का आयोजन हुआ सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल में मदर्स डे का आयोजन किया गया। फायर फ्री कुकिंग प्रतियोगिता हुई। स्वादिष्ट और पोषणयुक्त व्यंजन तैयार किए गए।

रेट्रो रैंप वॉक प्रतियोगिता में माताओं ने आत्मविश्वास और उत्साह के साथ प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेलों के दौरान माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खूब आनंद उठाया। प्रधानाचार्या डॉ. रश्मि मिश्रा ने माताओं के योगदान की प्रशंसा की। मदर्स डे की रही धूम, रोचक रूप में दिखे बच्चे केएल इंटरनेशनल स्कूल में मातृत्व दिवस के मौके पर माता व बच्चों के लिए रोचक खेलों का आयोजन किया गया। साथ ही फेस पेंटिंग, ग्रिटिंग कार्ड, आर्ट एंड क्राफ्ट में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने सभी का उत्साहवर्धन किया। इसके अलावा पीजीएम इंटरनेशनल स्कूल में भी मदर्स डे मनाया गया। मौके पर मां व बच्चों के लिए रोचक खेल हुए। फोटो शांति निकेतन मेरठ। शांति निकेतन विद्यापीठ में मातृ दिवस का आयोजन किया गया। छात्रों के माता-पिता भी शामिल हुए। शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन डॉ. विशाल जैन, एकेडमिक डायरेक्टर नाज़िश जमाली व प्रधानाचार्य रवि अस्थाना के साथ-साथ सभी अभिभावकों द्वारा किया गया। चेयरमैन डॉ. विशाल जैन ने क्रांति दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। एकेडमिक डायरेक्टर नाज़िश जमाली ने विचार प्रस्तुत किए। इसके अलावा ऋषभ एकेडमी में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने विचारों से प्रेरित किया। गांधी इंटरनेशनल स्कूल में मातृ दिवस मनाया और क्रांति दिवस का महत्व भी बच्चों को समझाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें