इंदिरा नगर में बंदरों ने मचाया उत्पात, स्कूल पर किया कब्जा
गुरुवार को इंदिरा नगर के भारती पब्लिक स्कूल में बंदरों ने उत्पात मचाया, जिससे करीब 450 बच्चे फंस गए। स्थानीय पार्षद अनिल वर्मा ने लोगों को इकट्ठा कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना से क्षेत्र...
गुरुवार को शहर के वार्ड 62, इंदिरा नगर में भारती पब्लिक स्कूल पर बंदरों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान करीब 450 स्कूली बच्चे फंस गये। स्थानीय पार्षद अनिल वर्मा को सूचना दी गई। पार्षद और स्थानीय लोग एकत्रित हुए। तब जाकर किसी तरह बंदरों को भगाया गया। तब जाकर बच्चे स्कूल से बाहर आ सके। गुरुवार को दोपहर में शहर के इंदिरा नगर स्थित भारती पब्लिक स्कूल के अंदर बंदरों का झूंड घुस गया। देखते ही देखते बंदरों ने स्कूल पर कब्जा जमा लिया। स्थानीय पार्षद और स्कूल की एक शिक्षिका के अनुसार स्कूल में बच्चे घबराने लगे। तब आसपास के लोगों को सूचना दी गई। क्षेत्र के सभी लोग इकट्ठा होकर स्थानीय पार्षद अनिल वर्मा के पास पहुंचे। अनिल वर्मा ने मौके पर पहुंचकर 10-15 लोगों को बुलाकर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को बंदरों से बचाया। इस दौरान करीब एक घंटे तक जमकर उत्पाद मचाया। स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि वैसे तो रोज बंदर कहीं ना कहीं पर हमला करते हैं। इससे लोगों का घरों से निकलना बंद हो गया है। लोग घरों में कैद हो गए हैं। मोहल्ले में अब बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया है। पार्षद ने इस घटना के बाद प्रभारी नगर स्वास्थ्य प्रभारी डा.हरपाल सिंह को घटना से अवगत कराया। उन्होंने बंदर पकड़वाने के लिए जल्द ही टीम गठित कर बन्दर पकड़वाने का वादा किया। वैसे शहर के लोग बंदरों से परेशान हैं।
मंत्री बोले, नगर निगम करेगा कार्रवाई
उधर, बंदरों को लेकर मेयर हरिकांत अहलूवालिया के पत्र पर नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि नगर निगम इस मामले में कार्रवाई करे। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश जारी करने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।