अटेरना में युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर परिवार को पीटा
Meerut News - अटेरना गांव में दबंग लोगों ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने परिजन पहुंचे तो आरोपियों ने उनपर पथराव कर दिया। बाद में घर में घुसकर लाठी...
सरधना। संवाददाता
अटेरना गांव में दबंग लोगों ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने परिजन पहुंचे तो आरोपियों ने उनपर पथराव कर दिया। बाद में घर में घुसकर लाठी डंडो से पीटकर उन्हें घायल कर दिया। पीड़ितों ने थाने पहुंचकर पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस जांच में जुट गई है।
सनी पुत्र राजू ने तहरीर देते हुए बताया कि उनके घर में बहन की शादी की तैयारियां चल रही हैं जिसके चलते मेहमानों का आना जाना लगा हुआ है। रविवार दोपहर उनके दो मेहमानों को दबंग लोगों ने बिना किसी विवाद के पीट दिया। बाद में दबंग लोगों ने घर के बाहर खड़ी एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। उसने व उसके पिता ने इसका विरोध किया तो दबंग लोगों ने पथराव कर दिया। बाद में वह लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस आए। परिवार के सभी सदस्यों को उन्होंने बेरहमी से पीटा। किसी तरह थाने पहुंचे पीड़ितों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया और नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायलों का सीएचसी में मेडिकल कराया और जांच में जुट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।