मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल के 10 कर्मवीर सम्मानित
Meerut News - मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल ने कर्मवीर योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत, मिल प्रबंधन ने 10 उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित किया। इसका उद्देश्य कर्मचारियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और बेहतर कार्य की...
मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल प्रबंधन ने गन्नावीर की तर्ज पर अब कर्मवीर योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत मिल प्रबंधन अपने उन कर्मचारियों को सम्मानित करेगा जो उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। इस क्रम में सोमवार को मिल प्रबंधन ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 कर्मवीरों को सम्मानित किया। मिल के जीएम कुमार धर्मेंद्र ने बताया कि योजना का उद्देश्य कार्मिकों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, बेहतर कार्य की प्रेरणा का संचालन, अधिक गुणवत्तापूर्वक कार्य और चीनी मिल की उत्पादकता में वृद्धि लाना है। कर्मवीर पुरस्कार से सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में सुरेश चव्हान, नरेश, विकुल शर्मा, सुनील, अंकुर, विवेक मलिक, मक्खन, मोनू, सोम सिंह और सुनित आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।