सहकार से समृद्धि का सपना हो रहा साकार : जेपीएस राठौर
Meerut News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहकार से समृद्धि योजना से ग्रामीण भारत में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं। सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि सभी सहकारी बैंकों को जल्द इंटरनेट बैंकिंग से...

मेरठ/कंकरखेड़ा, हिटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना सहकार से समृद्धि का सपना साकार हो रहा है। सहकारिता न केवल ग्रामीण भारत की रीढ़ है बल्कि इसमें युवाओं की बढ़ती भागीदारी से नए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। यह बातें सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने रविवार को एनएच-58 स्थित एक रिजॉर्ट में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की 75वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में कही। उन्होंने कहा जल्द सभी सहकारी बैंकों को इंटरनेट बैंकिंग से जोड़ा जाएगा।
अध्यक्षता करते हुए जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विमल शर्मा ने 2023-24 के दौरान किए कार्यकलापों और आगामी वर्ष के लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया मेरठ में जिला सहकारी बैंक की स्थापना 1919 में की गई थी। बैंक 105 वर्ष पूर्ण कर चुका है और अपनी स्थापना से ही लाभ पर कार्यरत है। बैंक की वर्तमान प्रबंध समिति का गठन 23 जून 2023 को हुआ था। बैंक द्वारा 120 पैक्स और 13 गन्ना समितियों के माध्यम से 1120.12 करोड का कृषि ऋण उपलब्ध कराया गया है। बैंक द्वारा ग्राहकों को नाबार्ड की सहायता से प्राप्त दो मोबाइल एटीएम वैन के माध्यम से सुविधा प्रदान की जा रही है। गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य के भुगतान के लिए बैंक द्वारा तीन चीनी मिलों को 317.006 करोड़ की ऋण सीमा उपलब्ध कराई गई है। भारत सरकार की आत्मनिर्भर योजना के तहत 53 बी पैक्स को 4.5 करोड़ रुपये का ऋण गोदाम निर्माण के लिए दिया जा चुका है। इस दौरान जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, भाजपा नेता अजित चौधरी, डॉ जेवीएस चिकारा, विक्रांत ढाका, आशीष प्रताप सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।