Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठMobile vans reached Mahadev and Tanda village 389 conducted investigation

महादेव व टांडा गांव में पहुंची मोबाइल वैन, 389 ने कराई जांच

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल वैन नगर के अलावा महादेव और टांडा गांव में पहुंची। तीनों स्थानों पर 389 लोगों ने कोरोना की जांच कराई जिसमें दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 22 May 2021 04:00 AM
share Share

सरधना। संवाददाता

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल वैन नगर के अलावा महादेव और टांडा गांव में पहुंची। तीनों स्थानों पर 389 लोगों ने कोरोना की जांच कराई जिसमें दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दोनों को होम आइसोलेट कर जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं।

सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि डॉ. अली के नेतृत्व में मोबाइल वैन शुक्रवार को सरधना नगर के अलावा महादेव और टांडा गांव में सैंपलिंग करने पहुंची। टीम ने घर-घर जाकर सर्वे किया और सैंपलिंग भी की। तीनों स्थानों पर कुल 389 लोगों ने जांच कराई जिसमें दो लोग पॉजिटिव आए हैं। एंटीजन किट से सभी जगह जांच की गई। डॉ. राजेश ने बताया कि दो दिन पूर्व जो सैंपल आरटीपीसीआर के लैब भेजे गए थे उनमें से 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। जरूरी दवाइयां भी उन्हें उपलब्ध करा दी गई है। उनके संपर्क वालों की भी जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें