लापता किशोरी बरामद, आरोपी को जेल भेजा
Meerut News - कस्बे से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता किशोरी को चौकी पुलिस ने गुरुवार दोपहर सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जेल भेज...
लावड। संवाददाता
कस्बे से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता किशोरी को चौकी पुलिस ने गुरुवार दोपहर सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।
एक हफ्ते पूर्व कस्बे से एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने किशोरी की सभी संभावित स्थानों पर तलाश की और कस्बा निवासी एक युवक पर किशोरी को बहला फुसलाकर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक कस्बा निवासी अमन को हिरासत में लेते हुए किशोरी को बरामद किया गया। बताया कि किशोरी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।