लापता व्यापारी का शव गड्ढे में दबा मिला
Meerut News - थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव से लापता पशु व्यापारी का शव गांव के ही ईदगाह के पास गड्ढे में दबा मिला। शव को जलाने का भी प्रयास किया गया। घटना की...
थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव से लापता पशु व्यापारी का शव गांव के ही ईदगाह के पास गड्ढे में दबा मिला। शव को जलाने का भी प्रयास किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंपम च गया। परीजनों ने तीन वर्ष पुरानी रंजिश को लेकर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हाजीपुर गांव निवासी आमीन की मां हूरा ने बताया कि आमीन दिल्ली में पशुओं का व्यापार करता था। 13 मार्च को वह घर से निकला था परंतु वापस नहीं लौटा। बीती रात उसे सपने में बेटे की हत्या के बाद गड़ा हुआ शव दिखाई दीया। इसके बाद परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए। इस दौरान मृतक की बहन मोहसीना व रहीसा ने ईदगाह की बगल में चारदीवारी में शव दबे होने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। वहीं परिजनों का कहना है कि उसकी हाल ही में शादी हुई थी। तीन वर्ष पहले मृतक को उसके नौनिहाल जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के डासना गांव निवासी एक युवती की मौत के मामले में फंसाने का प्रयास किया गया था। जांच में वह बेकसूर निकला था। आरोप है कि तभी से युवती के परीजन उससे रंजिश रखते थे। आरोप लगाया कि डासना निवासी आरोपीयों ने उसकी हत्या कर शव को मिट्टी में दबाकर छिपाने का प्रयास किया है। पुलिस ने उनकी तहरीर पर आरोपी आजाद, यासीन, लछीया, शौकीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।