हैंडलूम कारोबारी से लूट करने वाले बदमाशों को भेजा जेल
Meerut News - बिजली बंबा पुलिस चौकी क्षेत्र के लोहियानगर में एक हैंडलूम कारोबारी से लूट के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को शनिवार को जेल भेजा...
खरखौदा। संवाददाता
बिजली बंबा पुलिस चौकी क्षेत्र के लोहियानगर में एक हैंडलूम कारोबारी से लूट के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को शनिवार को जेल भेजा है।
कस्बे के मोहल्ला छावनी निवासी शोएब हैंडलूम का कारखाना चलाता है। अपने चाचा मजीद का वीजा रिनुअल कराने के लिए शोएब रुपये लेकर घर लौट रहा था। लोहियानगर के पास तीन बदमाशों ने उसे गन पाइंट पर लेते हुए उससे दस लाख रुपये व मोबाइल लूट लिया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मोबाईल को ट्रेस करते हुए तीनों आरोपी जाहिद उर्फ दानिश निवासी निलोहा, आसिफ निवासी समर गार्डन व आजाद निवासी मजीदनगर लिसाड़ी गेट को शुक्रवार देर शाम गिरफतार करते हुए उनके पास से लूटी गई दस लाख की रकम में साढ़े सात लाख रुपये बरामद करते हुए शनिवार को तीनों को जेल भेज दिया। उनका एक साथी ढाई लाख रुपये लेकर फरार है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है। थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
गैंगरेप, गोली मारने के मामले में एक गिरफ्तार
खरखौदा। एक पखवाड़ा पहले दो महिलाओं का अपहरण कर एक महिला से गैंगरेप व उसकी मौसी को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बिजली बंबा पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित लोहियानगर निवासी एक दो महिलाओं का तीन लोगों ने अपहरण कर एक महिला के साथ गैंगरेप किया था, जबकि उसकी मौसी को गोली मार दी थी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आरोपी अकबर, नोफील व इरफान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। मामले में वांछित आरोपी अकबर को पुलिस ने शनीवार को लोहियानगर टेम्पो स्टैंड से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।