श्यामनगर में मनचलों ने मचाया बवाल
Meerut News - लिसाड़ी गेट के श्यामनगर में मनचलों ने नए साल पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की। जब युवतियों ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर हमला किया। इसके बाद, रविवार को फिर से अश्लीलता की गई और दो युवतियों को...
लिसाड़ी गेट के श्यामनगर में मनचलों ने बवाल मचाया हुआ है। आरोपियों ने पहले तो नए साल पर उत्पात मचाया और युवतियों से छींटाकशी की थी। विरोध करने पर मारपीट और हमला किया था। इसके बाद चौकी पर फैसला हुआ, लेकिन आरोपियों ने रविवार को दोबारा अश्लीलता कर दी। एक ही परिवार की दो युवतियों पर फब्तियां कस दी और और विरोध करने पर धमकी दी गई। इस मामले में अब दो आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। श्यामनगर में कुछ युवकों ने नए साल पर घर के बाहर डीजे लगाकर देररात तक हंगामा किया था और मोहल्ले की कुछ युवतियों पर अश्लील कमेंट किए थे। लोगों ने डीजे बंद करने के लिए कहा था और छेड़छाड़ का विरोध किया था। इसी बात को लेकर विवाद हो गया था और जमकर मारपीट हुई थी। इस दौरान दो आरोपियों के खिलाफ चौकी पर तहरीर दी गई थी। इसके बाद चौकी पर ही बैठकर दोनों पक्ष में समझौता कराया गया था। मामला उस समय तो निपट गया, लेकिन रविवार को दोबारा से विवाद हो गया। आरोपी मीर और उसके साथी आहद ने मिलकर मोहल्ले में ही एक ही परिवार की दो युवतियों पर छींटाकशी कर दी। इस बात को लेकर फिर से विवाद खड़ा हो गया। मारपीट हो गई, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और पत्थरबाजी हो गई। इसके बाद युवती के परिजनों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए आरोपी मीर, आहद और उसके साथियों के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।