नाबालिग से तीन साल तक किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Meerut News - एक नाबालिग लड़की के साथ तीन साल तक दुष्कर्म किया गया। आरोपी ने उसे धमकी दी कि उसके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच जारी है। पीड़िता ने डर के...

नाबालिग के अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे तीन साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। रविवार को पुलिस ने आरोपी को उसके घर से दबोच लिया। पुलिस ने कई होटल में भी पहुंचकर जांच की है, जहां आरोपी ने किशोरी संग दुष्कर्म को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी अजीम एक 16 वर्षीय किशोरी को डरा धमकाकर हाईवे के होटल पर ले जाता था और उससे दुष्कर्म करता था। आरोपी पिछले तीन साल से घटना का अंजाम दे रहा है। पीड़ित परिवार ने बताया कि इस दौरान उसने पीड़िता के फोटो-वीडियो भी बना लिए। इन्हीं को वायरल करने की धमकी देकर वह दुष्कर्म कर रहा था। डर की वजह से पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया। अब परेशान होकर पीड़िता ने परिजनों को पूरा प्रकरण बताया। कस्बा चौकी प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि एससी/एसटी और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द आरोपी को जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।