गल्ला मंडी के आढ़ती के घर लाखों की चोरी, सीसीटीवी में हुए चोर कैद
Meerut News - सरस्वती लोक में चोरों ने एक गल्ला मंडी के आढ़ती के घर पर धावा बोलकर लाखों रुपये के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल...
सरस्वती लोक में चोरों ने एक गल्ला मंडी के आढ़ती के घर पर धावा बोलकर लाखों रुपये के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही कालोनी के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसमें तीन युवक घर में एंट्री करते हुए नजर आए।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के सरस्वती लोक परिसर स्थित सरस्वती कुंज ए-1 फर्स्ट फ्लोर में श्रीराम गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी नवीन गल्ला मंडी में खाद्य सामान की दुकान है। शुक्रवार सुबह 10 करीब वह अपनी दुकान पर चले गए। 11 बजे के करीब उनका बेटा शुभम गुप्ता घर पर ताला लगाकर पत्नी ईशा गुप्ता और मां अर्चना गुप्ता के साथ डॉक्टर की दुकान पर दवाई लेने चले गए। दोपहर 12 बजे वह वापस आए तो मेन गेट के दरवाजे का इंटर लॉक टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। घर की अलमारी में रखे तीस तोला सोना और चार लाख की नकदी समेत काफी कीमती सामान गायब था। उन्होंने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंचे माधवपुरम चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश ने घटनास्थल का जायजा लिया और कालोनी के मेन गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसमें तीन युवक उनके घर की तरफ एंट्री करते हुए नजर आए। ब्रह्मपुरी थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।