ओवरऑल चैंपियन बना एमआईईटी
Meerut News - एमआईईटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय एकेटीयू जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट का समापन हुआ। एमआईईटी की टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीती। प्रतियोगिता में 19 कॉलेजों ने भाग लिया, जिसमें एमआईईटी ने कई खेलों में जीत हासिल की।...
एमआईईटी में आयोजित दो दिवसीय एकेटीयू जोनल स्पोर्टस फेस्ट का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में एमआईईटी की टीम ओवरआल चैंपियन बनी। स्पोर्ट्स फेस्ट में 10 जिलों से संबद्ध 19 कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में टेबल टेनिस बालक और बालिका वर्ग में में एमआईईटी की टीम चैंपियन बनी। खो खो में एमआईईटी ने दोनो वर्गो में विजय प्राप्त की। शतरंज प्रतियोगिता में बालक वर्ग में राजकीय इंजीनियरिंग कालेज बिजनौर व बालिका वर्ग में एमआईईटी ने विजय प्राप्त की। बैडमिंटन में एमआईईटी की टीम दोनो वर्गो में विजयी रही। कबड्डी में भी एमआईईटी की टीम ने दोनो वर्गो में विजय प्राप्त की। वालीबाल में भी दोनो वर्गो में एमआईईटी की टीम विजयी रही। शाट पुट में वीरा इंजिनियरिंग कालेज बिजनौर के पीयूष ने गोल्ड मेडल जीता जबकि बालिका वर्ग में भारत इंस्टिटयूट आफ टैक्नोलाजी की तान्या ने विजय हासिल की। एमआईईटी के निदेशक डॉ. एसके सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि एमआईईटी के लिए गर्व का विषय है, जिसने खेलों में भी अपनी उत्कृष्टता का मानक स्थापित किया है। सभी विजेता टीमों को अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका मिलेगा। फेस्ट के दौरान सभी शीर्ष 3 विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।