Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMerut Shutdown on April 26 Against Terror Attack on Tourists in Pahalgam

पहलगाम हमले के विरोध में 26 को मेरठ बंद का ऐलान

Meerut News - 26 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में मेरठ बंद रहेगा। हिन्दू समाज की बैठक में यह फैसला लिया गया है। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान और स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही एक आक्रोश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 25 April 2025 06:28 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के विरोध में 26 को मेरठ बंद का ऐलान

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में 26 अप्रैल को मेरठ बंद रहेगा। समस्त हिन्दू समाज की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला हुआ है। दोनों संयुक्त व्यापार संघ, आईएमए और स्कूलों की संस्थाओं के समर्थन से बंद का दावा किया गया है। बंद को लेकर आईएमए की शुक्रवार को आपात बैठक बुलाई गई है। उधर, स्कूलों के संगठन मेरठ स्कूल फेडरेशन और सहोदय ने देर रात बैठक कर 26 को सारे निजी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, नवीन गुप्ता, अरुण जिंदल आदि ने दावा किया कि 26 को पूरा मेरठ बंद रहेगा। केवल पेट्रोल पंपों को दोपहर एक बजे के बाद खोलने की छूट रहेगी। गुरुवार शाम जिमखाना स्थित अपार चैंबर में संयुक्त हिन्दू समाज के बैनर तले विभिन्न संगठनों की बैठक हुई। इसमें संघ परिवार, विहिप, बजरंग दल, व्यापार संघ, स्कूलों के संगठन, आईएमए, आईआईए आदि के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से पहलगाम हमले के विरोध में 26 अप्रैल को मेरठ बंद का ऐलान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि यह पर्यटकों पर नहीं, हिन्दू समाज पर हमला है। इस तरह का हमला कोई समाज बर्दाश्त नहीं कर सकता। सभी ने बंद को समर्थन का ऐलान किया। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता और नवीन गुप्ता ने कहा कि 26 को सारे व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णत: बंद रहेंगे। आईएमए की ओर से डा. वीरोत्तम तोमर ने भी बंद का समर्थन किया। आईएमए इसकी घोषणा शुक्रवार को आपात बैठक के बाद करेगा। सत्यकाम स्कूल के चेयरमैन अनुज शर्मा और केएल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर हरनीत खुराना ने बताया कि 26 को सभी स्कूल बंद रहेंगे।

----------------

आक्रोश मार्च भी निकलेगा

बैठक में यह भी तय हुआ कि 26 अप्रैल को मेरठ बंद के साथ ही संयुक्त हिन्दू समाज की ओर से सुबह 10 बजे बुढ़ाना गेट से आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। मार्च में सभी संगठनों के लोगों से शामिल होने की अपील की गई है। यह आक्रोश मार्च बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर कमिश्नरी होते हुए कलक्ट्रेट तक जाएगा। कलक्ट्रेट पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

------------

बैठक में ये रहे शामिल

अजय गुप्ता, नवीन गुप्ता, अरुण जिंदल, विनोद भारती, विजेन्द्र अग्रवाल, सरदार दलजीत सिंह, संजय जैन बीड़ीवाले, डा.वीरोत्तम तोमर, अंकित गुप्ता, सुधीर रस्तोगी, डा.वीरोत्तम तोमर, डा.सुमित उपाध्याय, डा.जेवी चिकारा, हरनीत खुराना, अनुज शर्मा, निपुण जैन, कैलाश चंदोला, शिव कुमार नाज, राजीव गोयल, पुनीत शर्मा, सतीश गर्ग, बिरेन्द्र शर्मा बिल्लू, दीपक शर्मा समेत बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें