मेरठ : मेरठ नर्सिंग कॉलेज में नव प्रवेशित छात्रों को दिलाई शपथ
Meerut News - मेरठ नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग (5वां बैच), जीएनएम एवं एएनएम (8वां बैच) के नव प्रवेशित छात्रों की शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. एस. बालामणी बोस ने छात्रों को नर्सों के महत्व और...
मेरठ। नालपुर स्थित मेरठ नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग (5वां बैच), जीएनएम एवं एएनएम (8वां बैच) सत्र 2024-25 में नव प्रवेशित छात्रों को कार्यक्रम में शपथ ग्रहण कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. एस. बालामणी बोस, विशेष अतिथि संस्थान की सीईओ एवं राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल, सहायक प्रबंध निदेशक डॉ. शिवानी अग्रवाल, महानिदेशक डॉ. अश्वनी शर्मा, प्राचार्य डॉ. एसके गर्ग, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमिता गर्ग, एनएस मुमताज प्रवीन, कॉलेज प्रधानाचार्या प्रो. टीएच मोनिका, सहआचार्य निखिल, सहआचार्य हंसराज ने किया। प्रो. एस. बालामणी बोस ने छात्रों को बताया कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल-लेडी विद द लैंप को श्रद्धांजलि के रूप में आयोजित दीप प्रज्ज्वलन समारोह हर नर्स के जीवन में एक शुभ अवसर होता है। डॉ. अश्वनी शर्मा ने हर इंसान के जीवन में नर्सों के महत्व के बारे में बात की। संचालन शिक्षक पल्लवी वशिष्ठ एवं गगनदीप ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।