Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMerut Elections Uncontested Elections for Gram Pradhan and BDC Members

पंचायत उपचुनाव : चार बीडीसी, एक प्रधान समेत अधिकतर निर्विरोध निर्वाचित

Meerut News - मेरठ जिले में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव में कई पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। ग्राम प्रधान पद के लिए माखननगर के अंकित कुमार निर्विरोध चुने गए। बीडीसी के चार और ग्राम पंचायत सदस्यों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 12 Feb 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
पंचायत उपचुनाव : चार बीडीसी, एक प्रधान समेत अधिकतर निर्विरोध निर्वाचित

मेरठ। त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के पांच साल के कार्यकाल में एक साल से कम का समय शेष रहने के कारण अब प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के लिए ग्रामीणों में विशेष दिलचस्पी नहीं रही। इस कारण स्थिति यह हो गई कि मेरठ जिले में बीडीसी के चार, ग्राम प्रधान के दो में से एक पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 12 में से 10 पदों पर मंगलवार को नामांकन वापसी के बाद निर्विरोध निर्वाचन हो गया। मेरठ जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों के 12 सदस्यों, दो प्रधानों, चार क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों (बीडीसी) के रिक्त पदों पर उपचुनाव कराने की अधिसूचना जारी हुई थी। आठ फरवरी 2025 को नामांकन हुआ। 10 फरवरी को नाम निर्देशन पत्रों की जांच हुई। दो नामांकन रद हुए। मंगलवार को नामांकन पत्र वापस लिये गये। इसके बाद चार बीडीसी, एक प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के 10 पदों पर एक-एक प्रत्याशी होने के कारण निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। केवल मेरठ ब्लाक के गगोल में चार प्रत्याशी होने के कारण 19 फरवरी को 11 बूथों पर मतदान होगा। मेरठ समेत वेस्ट यूपी के अधिकतर जिलों में यह स्थिति रही।

यह हुए निर्विरोध

- ग्राम प्रधान पद हस्तिनापुर ब्लाक के माखननगर।

- बीडीसी सदस्य के मवाना, माछरा, सरधना और सरुरपुर के एक-एक पद।

- ग्राम पंचायत सदस्य जानी के खानपुर, मेरठ के हाजीपुर, मवाना के बातनौर, माछरा के सादुल्लापुर बांगर, रजपुरा के खरदौनी, रोहटा के सिंघावली, सरधना के कमरुद्दीन नगर मढ़ियाई, सरुरपुर के मेहरमती गणेशपुर, हस्तिनापुर के मौड़खुर्द, कुन्हैड़ा के एक-एक पद।

इन पर कोई प्रत्याशी नहीं

माछरा के हसनपुर कला, हस्तिनापुर का निडावली ग्राम पंचायत सदस्य पद।

-----------------------

माखननगर गांव के प्रधान पद निर्विरोध निर्वाचित हुए अंकित कुमार

हस्तिनापुर, संवाददाता

ब्लाक क्षेत्र में पिछले लंबे समय से खाली पड़े ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव होना था। उपचुनाव में तीन ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए एकल नामांकन होने के कारण पूर्व में ही निर्विरोध चुना जाना तय था। वहीं माखननगर ग्राम प्रधान के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिसमें से मंगलवार को दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया और ग्राम प्रधान को निर्विरोध चुन लिया गया। निर्वाचन अधिकारी उपमुख्य चिकित्साधिारी शार्दुल सिंह ने बताया कि शनिवार को माखननगर के लिए अरूण कंवल‚ अंकित कुमार व अनिल ने नामांकन किया था। मंगलवार को नामांकन वापस लेने का दिन था। अरूण कंवल व अनिल ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद अंकित कुमार एकल प्रत्याशी होने की दशा में निर्विरोध निर्वाचित हो गए। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य कुन्हैडा के लिए मुस्तकीम‚ ग्राम पंचायत सदस्य मौड खुर्द के लिए अमजद अली‚ ग्राम पंचायत सदस्य निडवाली के लिए रवि कुमार भी एकल नामांकन के कारण निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी शार्दुल सिंह व एडीओ कृषि सुरेंद्र अधाना ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य को प्रमाण पत्र दिए गए। अब 19 फरवरी को होने वाले चुनाव की आवश्यकता नहीं रहेगी।

फोटो परिचय

: हस्तिनापुर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अंकित कुमार को प्रमाण पत्र सौंपते हुए निर्वाचन अधिकारी व एडीओ कृषि।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें