Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMerrut Annual Bhagwat Katha Celebrates Holi Festival with Teachings on Prahlad Samudra Manthan and Vaman Avatar

अच्छे कर्म करने निकलो तो बधाएं जरूर आती हैं...

Meerut News - मेरठ में बाबा औघड़नाथ मंदिर में होली महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथावाचक ने भक्त प्रह्लाद का चरित्र, समुद्र मंथन और वामन अवतार का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि प्रह्लाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 6 March 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
अच्छे कर्म करने निकलो तो बधाएं जरूर आती हैं...

मेरठ। संवाददाता बाबा औघड़नाथ मंदिर में वार्षिकोत्सव और होली महोत्सव के उपलक्ष्य में हो रही श्रीमद भागवत कथा में बुधवार को कथावाचक ने भक्त प्रह्लाद का चरित्र, समुद्र मंथन और वामन अवतार का वर्णन सुनाया। मंदिर समिति अध्यक्ष सतीश सिंघल और अन्य पदाधिकारियों ने कथावाचक का स्वागत किया।

पूजन के बाद कथावाचक ब्रह्मरात हरितोष एकलव्य महाराज ने कहा कि जिस प्रकार प्रह्लाद असुरों के बीच रहकर भी भगवान का भजन और भक्ति कर सकता है तो हम कलियुग के प्राणी इस संसार के प्रपंचों में घिरे रहकर भी भगवान का सत्संग और भक्ति क्यों नहीं कर सकते। कहा कि जिस प्रकार समुद्र मंथन में सबसे पहले विष निकला था, उसी प्रकार जब मनुष्य कोई अच्छा कर्म करने के लिए निकलता है तो उसे अनेकों बाधाओं का सामना करना पड़ता है। उसके बाद ही उसे अमृत रूपी सुखद परिणाम की प्राप्ति होती है। सुनील गोयल, संजय बंसल, अमरीश अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, धीरेंद्र सिंघल, कैलाश बंसल, दिनेश मित्तल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें