मेरठ कालेज में मेधावी पुरातन छात्रों का सम्मान
कार्यक्रम को मेरठ जोन के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस डीके ठाकुर ने किया संबोधित
मेरठ कॉलेज के रामकुमार गुप्ता सभागार में करियर काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के नेतृत्व में मेरठ कॉलेज से पढ़कर निकले मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया। इन्होंने न्यायिक, खेल क्षेत्र, प्रशासनिक, संस्कृति और राजनीति क्षेत्र में सफलता प्राप्त की है। कार्यक्रम में मेरठ के प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो. केडी शर्मा मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम में मेरठ जोन के एडिशनल डायरेक्टर जनरल, पुलिस डीके ठाकुर मुख्य अतिथि रहे। वह 28 वर्षों से पुलिस सेवा में हैं। कार्यक्रम में 108 मेधावी छात्रों ने प्रतिभाग किया। कॉलेज के कर्मचारी एवं प्रोफेसर भी वहां मौजूद रहे। एडीजी डीके ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी संस्थान के ऐसे छात्र जो विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करते हैं वह अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि मेरठ कॉलेज का ऐतिहासिक समृद्ध अतीत है। वर्तमान प्राचार्य डॉ युद्धवीर सिंह के नेतृत्व में अतीत वर्तमान के साथ मिलकर भविष्य की रचना कर रहा है। कॉलेज प्राचार्य डा युद्धवीर सिंह ने कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रो केडी शर्मा और मुख्य अतिथि डीके ठाकुर को सम्मानित किया।
डा युद्धवीर सिंह ने कहा कि प्रो केडी शर्मा प्रसिद्ध इतिहासकार और विद्वान हैं तो वहीं डीके ठाकुर उत्तर प्रदेश पुलिस सर्विस में अपना विशिष्ट स्थान रखते हैं। उन्होंने मेधावी पुरातन छात्रों से आह्वान किया कि यदि मेरठ कॉलेज में कोई कमियां दिखाई देती हैं तो ईमेल, लेटर या व्हाट्सएप के माध्यम से हमें सूचित करें। राजनीति क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह, मुरली मनोहर जोशी, डॉ राजकुमार सांगवान मेरठ कॉलेज की देन हैं। जनरल बिपिन रावत, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मेरठ कॉलेज से ही जुड़े हैं। मुख्य वक्ता डॉ केडी शर्मा ने मेरठ कॉलेज की उद्भव एवं विकास के इतिहास पर प्रकाश डाला। मेरठ कॉलेज के प्रेस प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज ने सभी मेधावी पुरातन छात्रों का पटका पहनाकर स्वागत किया और उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया। कार्यक्रम में 108 मेधावी पुरातन छात्रों को सम्मानित किया गया।
इन्हें किया सम्मानित
विजय तालियान रामपुर एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज, इंडियन फॉरेन सर्विस 2023 में भर्ती होने वाली कात्यायनी भी कार्यक्रम में दिल्ली से शामिल होने आई। दुष्यंत कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर, शुभम अग्रवाल एएसओ यूपीएससी, हिमांशु नौटियाल फर्रुखाबाद सिविल जज, जयसिंह यादव असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी, मोहित कुमार टीजीटी शिक्षक दिल्ली, निशा त्यागी प्राइमरी टीचर सहारनपुर, व्याख्याता शुभम राठी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक कौशिक, दिल्ली में प्रॉसीक्यूशन ऑफीसर नदीम और इन्फोसिस में काम करने वाले प्रशांत एवं हेमंत आदि कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम का नेतृत्व करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रो अमरजीत सिंह मलिक ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्रशेखर भारद्वाज, डॉ दानिश खान, डॉ अर्चना रसायन, डॉ शैली, डॉ सरवर एवं गरिमा बाधवा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संचालन शैली चौधरी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।