कैंपस-कॉलेजों में प्रवेश आज से कल तक
मेरठ। चौ. चरण सिंह विवि में स्नातक और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की तिथियाँ निर्धारित की गई हैं। स्नातक प्रथम वर्ष में ऑफर लेटर जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। पीजी में स्पोर्ट्स कोटे से...
मेरठ। चौ. चरण सिंह विवि कैंपस और कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में रिक्त सीटों पर मंगलवार को ऑफर लेटर जमा करने की तिथि खत्म हो गई। कैंपस-कॉलेज प्राप्त ऑफर लेटर से मेरिट तैयार करते हुए आज से प्रवेश करेंगे। ये प्रवेश कल यानी 12 सितंबर तक होंगे। इस मेरिट के बावजूद कॉलेजों में सीटें भरने की उम्मीद नहीं है। हालांकि कैंपस के यूजी ऑनर्स कोर्स में अधिकांश की सीटें भर चुकी हैं। प्रोफेशनल कोर्स में भी प्रवेश इस साल बेहतर रहे हैं। पीजी में कॉलेजों में आज, कैंपस में कल तक
एमए, एमकॉम, एमएससी सहित पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स की दूसरी कटऑफ से कॉलेजों में आज तक प्रवेश होंगे। कॉलेज आज शाम तक सभी प्रवेश ऑनलाइन कंफर्म भी करेंगे। वहीं सीसीएसयू कैंपस में पीजी कोर्स की पहली ओपन मेरिट से आज और कल तक प्रवेश किए जाएंगे। विवि अब कॉलेजों में पीजी की पहली ओपन जबकि कैंपस में दूसरी ओपन मेरिट जारी करेगा।
एमएड में ऑफर लेटर आज ही जमा करें
कैंपस एवं कॉलेजों में एमएड में प्रवेश के लिए पहली ओपन मेरिट के लिए ऑफर लेटर आज जमा करने की अंतिम तिथि रहेगी। कॉलेज 13 सितंबर को कॉलेज मेरिट तैयार कर नोटिस बोर्ड पर जारी करेंगे। कॉलेज में मेरिट में 14-18 सितंबर तक प्रवेश होंगे।
स्पोर्ट्स कोटा से पीजी में प्रवेश को ट्रायल कल से
चौ. चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में पीजी कोर्स में स्पोर्ट्स कोटे से सीधे प्रवेश के लिए ट्रायल कल यानी 12 सितंबर से शुरू होंगे। विवि ने 12-14 सितंबर प्रस्तावित ट्रायल का कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया है। छात्रों को निर्धारित खेल के दिन ही कैंपस के स्पोर्ट्स ग्राउंड में पहुंचना होगा। स्पोर्ट्स कोटे से प्रवेश रेगुलर के लिए होंगे।
मुक्त श्रेणी में एजुकेशन की आरएसी 12 सितंबर को
विवि में मुक्त श्रेणी में एजुकेशन में पीएचडी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की शोध सलाहकार समिति (आरएसी) 12 सितंबर को दस बजे कैंपस स्थित शिक्षा विभाग में हेागी। जो छात्र पूर्व में हुए इंटरव्यू में शामिल नहीं हो सके थे, वे उक्त तिथि को आरएसी में शामिल हेा सकते हैं। अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
आयुर्वेद-यूनानी के परीक्षा फॉर्म 15 तक
विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीएएमएस और बीयूएमएस की मुख्य एवं पूरक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन हो गए हैं। विवि के अनुसार छात्र 15 सितंबर तक ये परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। छात्र भरे हुए फॉर्म 16 सितंबर तक संबंधित कॉलेज में जमा करा सकते हैं। कॉलेज विवि में ये फॉर्म 17 सितंबर तक जमा कराएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।