साप्ताहिक बंदी में खुली सर्राफा मंडी, खूब हुई खरीदारी
मेरठ में धनतेरस और दीवाली से पहले सोमवार को साप्ताहिक बंदी के दिन भी सर्राफा मंडी खुली। व्यापारियों ने ग्राहकों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया। शहर के विभिन्न इलाकों में ज्वेलरी शोरूम्स ग्राहकों से...
मेरठ। धनतेरस-दीवाली से पहले सोमवार को आई साप्ताहिक बंदी दिवस में भी एशिया की प्रमुख सर्राफा मंडी खुली। सामान्य रूप से सर्राफा बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी और जमकर खरीदारी की। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल एवं महामंत्री विजय आनन्द अग्रवाल ने बताया कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले सर्राफा व्यापरियों की सुविधा एवं त्योहारी मांग को देखते हुए ग्राहकों की सहूलियत को लेकर एसोसिएशन एवं व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी में सोमवार को सर्राफा मंडी को खोलने का निर्णय लिया था। इसी निर्णय के तहत सोमवार को सर्राफा मंडी में आम दिनों की तरह से सामान्य रूप से व्यापार हुआ। आबूलेन, सदर बाजार, शहर सर्राफा, नील की गली समेत शहर के विभिन्न इलाकों में ज्वेलरी शोरूम और दुकानें ग्राहकों से गुलजार रहे। बाजारों में ग्राहकों की भीड़ के चलते जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस एवं ट्रैफिक कर्मियों ने हालांकि ई-रिक्शा और चार पहिया वाहनों का प्रवेश बाजारों में रोका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।