उद्यमियों ने उठाईं औद्योगिक इलाकों की बिजली समस्याएं
मेरठ के विक्टोरिया पार्क में शनिवार को ऊर्जा बंधु की बैठक आयोजित की गई। इसमें बिजली विभाग ने शहर की बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए नए प्लान पेश किए। लघु उद्योग भारती ने औद्योगिक समस्याएं उठाईं और...
विक्टोरिया पार्क स्थित मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय के दफ्तर में शनिवार को ऊर्जा बंधु की बैठक हुई। इसमें बिजली विभाग की ओर से शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में रिपेयर एवं मेंटीनेंस के लिए नया प्लान प्रस्तुत किया गया। इसी के साथ लघु उद्योग भारती की ओर से औद्योगिक एरिया मे रोजमर्रा आने वाली समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। लघु उद्योग भारती मेरठ की ओर से संभाग अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, मंडल महासचिव पंकज गोयल, मेरठ महानगर अध्यक्ष पंकज जैन, मीडिया प्रभारी रूपक जैन रहे। मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम धीरज सिन्हा एवं मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ राम, एक्सईएन रामयश यादव आदि रहे। उद्यमी पंकज जैन ने नए बिजली कनेक्शन को लगाने में होने वाली लेटलतीफी एवं कठिनाइयों के साथ ही बिजलीघर स्तर पर भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। संभाग अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने मोहकमपुर एन्क्लेव बिजलीघर एवं उद्योगपुरम बिजली घर की कैप्सिटी बढ़ाने को कहा। पंकज गोयल ने सुझाव दिया कि किसी उद्यमी की व्यक्तिगत बिजली की समस्या को हल करने के लिए सारे उद्योगों की बिजली काटनी पड़ती थी, उसके लिए टीपीएमओ सिस्टम लगाया जाए जिसके तहत केवल उसी उद्योग की फॉल्ट की स्थिति मे केवल संबंधित उद्योग की बिजली काटनी पड़े। मीडिया प्रभारी रूपक जैन ने ऊर्जा बंधु की बैठक औद्योगिक एरिया में प्रत्येक माह की निश्चित तिथि पर रखने का अनुरोध किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।