मेरठ-गढ़, मेरठ बागपत एनएच का अब होगा कायाकल्प-
Meerut News - लंबे समय से गड्ढे में तब्दील मेरठ-गढ़ और मेरठ-बागपत एनएच का अब कायाकल्प होगा। संभावना है कि दो फरवरी को केन्द्रीय परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह इन दोनों प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। मेरठ जिले...
लंबे समय से गड्ढे में तब्दील मेरठ-गढ़ और मेरठ-बागपत एनएच का अब कायाकल्प होगा। संभावना है कि दो फरवरी को केन्द्रीय परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह इन दोनों प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। मेरठ जिले में जानी में एनएचएआई की ओर से कार्यक्रम का आयोजन होगा।
करीब एक साल पूर्व केन्द्रीय परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडगरी ने मेरठ-बागपत एनएच-334 बी, मेरठ-गढ़ एनएच-709 निर्माण का शिलान्यास किया था, लेकिन अभी तक हाईवे का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। एक साल से मेरठ-बागपत और मेरठ-गढ़ के एनएच होने का इंतजार किया जा रहा है। दोनों सड़कें गड्ढे में तब्दील है। मेरठ-बागपत करीब 46.2 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 370 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है। इसी तरह मेरठ-गढ़ एनएच-709 ए के लिए सरकार से मंजूरी के बाद राशि जारी कर दी गई है। टेंडर प्रक्रिया लगभग फाइनल हो गया है।
मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर (709 ए) अब तक राज्य मार्ग(एसएच) था। अब उसे 4 लेन करने के लिए एनएचएआई ने सारी कार्रवाई कर दी है। मेरठ से गढ़ तक करीब साढ़े 36 किलोमीटर तक सड़क को 4-लेन किया जाना है। इसके लिए 18 गांव की करीब 90 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी प्रशासन और एनएचएआई की ओर से पूर्ण की जा चुकी है। इस एनएच के निर्माण से मेरठ से लखनऊ की राह आसान होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।