शादी का झांसा देकर तीन साल तक किया दुष्कर्म
Meerut News - मेरठ की एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर आरोपी ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक दुष्कर्म किया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ...

मेरठ, संवाददाता। टीपीनगर क्षेत्र निवासी एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर आरोपी तीन साल दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो मारपीट कर दी। पीड़िता की शिकायत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले आरोपी विपिन शादी का झांसा देकर तीन साल तक संबंध बनाता रहा। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो उसने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी जेल भेजा मेरठ। ब्रह्मपुरी पुलिस ने दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी लिसाड़ीगेट मदीना कॉलोनी निवासी आसिफ को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक नूर नगर निवासी एक महिला ने बताया उसकी 13 वर्षीय पुत्री के साथ आसिफ ने घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता की शिकायत पर पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। ब्रहमपुरी इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी का कहना है आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।