Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठMeerut University Seeks Skill Center and Courses from Government for Student Employment

सीसीएसयू ने केंद्र से कैंपस में मांगा स्किल सेंटर, कोर्स

मेरठ विश्वविद्यालय ने छात्रों को रोजगार के लिए प्रशिक्षित करने और भविष्य की जरूरतों के अनुसार तैयार करने हेतु केंद्र सरकार से कैंपस में कौशल केंद्र और कौशल कोर्स की मांग की है। कुलपति प्रो. संगीता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 6 Sep 2024 08:41 PM
share Share

मेरठ। छात्रों को पढ़ाई के साथ रोजगार के लिए प्रशिक्षित करने और उन्हें भविष्य की जरुरतों के अनुसार तैयार करने के लिए चौ. चरण सिंह विवि ने केंद्र सरकार से कैंपस में कौशल केंद्र और कौशल कोर्स मांगे हैं। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला सहित विवि से पांच प्रोफेसर की टीम शुक्रवार को दिल्ली स्थित कौशल मंत्रालय में कौशल विभाग एवं उद्यमिता मंत्रालय के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जयंत चौधरी से मिली। जयंत चौधरी ने विवि की विश्व बैंक, स्वीगी, जोमेटो के मुख्य अधिकारियों के साथ भी मीटिंग कराई। मंत्री ने विवि और अधिकारियों को भविष्य में एक-दूसरे की जरुरत के अनुसार कार्य करने को कहा। विवि से कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, प्रो. प्रदीप चौधरी, प्रो. वीरपाल, प्रो. हरे कृष्णा, प्रो. बिंदु शर्मा एवं प्रो. अनुज शामिल रहे। विवि ने मंत्री जयंत चौधरी से कैंपस में स्किल सेंटर स्थापित करने और वर्तमान जरुरतों के अनुसार कौशल विकास कोर्स एवं उनका प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने का प्रस्ताव दिया। जयंत चौधरी ने विवि को केंद्र के लिए सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया। विवि ने कहा कि मेरठ मंडल के छह जिलों की विभिन्न उत्पादों में राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान है। यूपी के ‘एक जिला-एक उत्पाद में भी मेरठ मंडल शामिल है। ऐसे में विवि कैंपस में कौशल विकास केंद्र और कौशल कोर्स छात्र-छात्राओं को उद्यमिता एवं रोजगार के लिए तैयार कर सकते हैं। सोमवार को विवि की मंत्रालय में एक बार फिर जयंत चौधरी के साथ मीटिंग संभावित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें