Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठMeerut University Releases First Open Merit List for LLB and BPES Programs

कॉलेजों में लॉ कोर्स की पहली ओपन मेरिट जारी

मेरठ। चौ. चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में एलएलबी और बीपीईएस की पहली ओपन मेरिट जारी की गई है। छात्र अपनी लॉगइन आईडी से ऑफर लेटर डाउनलोड कर सकते हैं और 3 अक्टूबर तक कॉलेजों में जमा कराना होगा। चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 2 Oct 2024 02:23 AM
share Share

मेरठ। चौ. चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में एलएलबी एवं स्नातक लॉ एवं बीपीईएस की पहली ओपन मेरिट मंगलवार को जारी कर दी गई। इन विषयों में पंजीकृत, लेकिन अप्रवेशित छात्रों की लॉगइन आईडी में ऑफर लेटर जारी कर दिए गए। छात्र अपनी लॉगइन आईडी से ऑफर लेटर डाउनलोड करते हुए कल यानी तीन अक्तूबर तक संबंधित कॉलेजों में जमा करा सकेंगे। आज छुट्टी होने से कॉलेज बंद रहेंगे। कॉलेज प्राप्त ऑफर लेटर से चार अक्तूबर को मेरिट तैयार कर सात अक्तूबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करेंगे। छात्रों को एलएलबी में एडेड कॉलेजों से ज्यादा सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में मौके मिलेंगे।

एडेड कॉलेजों में रिक्त सीटें

कॉलेज रिक्त सीट

मेरठ कॉलेज 129

एनएएस 96

एनआरईसी 47

एमएमएच 41

-----------------

स्रोत: प्रवेश पोर्टल

साइबर क्राइम एंड लॉ की मेरिट आज

विवि से संबद्ध कॉलेजों में पीजी डिप्लोमा इन साइबर क्राइम एंड लॉ की पहली मेरिट आज शाम जारी होगी। सूची में शामिल छात्र कल यानी तीन से पांच अक्तूबर तक चयनित कॉलेजों में प्रवेश करा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें