Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut Ulema Adjust Friday Prayer Timing for Holi Festival

होली पर जामा मस्जिद में 2:30 बजे होगी जुमे की नमाज

Meerut News - मेरठ में जुमे की नमाज का समय होली पर्व के मद्देनजर बढ़ा दिया गया है। शहर काजी प्रो जैनुस साजिद्दीन सिद्दीकी ने शाही जामा मस्जिद में नमाज का समय 2:30 बजे तय किया है। इसके अलावा, मिश्रित आबादी वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 10 March 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
होली पर जामा मस्जिद में 2:30 बजे होगी जुमे की नमाज

मेरठ। जुमे के दिन होली पर्व को देखते हुए शहर काजी और उलेमा आगे आए। कोतवाली स्थित शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज का समय बढ़ा दिया गया है। छप्पर वाली मस्जिद में शहर के उलेमा की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज दो बजे के स्थान पर 2:30 बजे होगी। इसके अलावा शहर काजी प्रो जैनुस साजिद्दीन सिद्दीकी ने मिश्रित आबादी में स्थित मस्जिदों में जुमे की नमाज का वक्त बदलने की गुजारिश की है। शहर काजी प्रो जैनुस साजिद्दीन सिद्दीकी ने शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज का समय दोपहर 2:30 बजे तय करते हुए इसका ऐलान किया। कुछ वर्षों पहले भी ऐसा ही मौका आया था, तब भी शहर काजी प्रो जैनुस साजिद्दीन सिद्दीकी और कारी शफीकुर्रहमान कासमी ने अपील की थी और जुमे की नमाज का समय बदला गया था।

उन्होंने शहर के दूसरे इलाकों के साथ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में मस्जिदों के इमामों से अपील की है वह भी जुमे के दिन होली के पर्व को देखते हुए अपनी मस्जिदों में जुमे की नमाज का समय बदल सकते हैं। शहर काजी ने अपील की है कि अपने इलाकों में अमन-शांति बनाए रखें। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में जुमे की नमाज के दौरान सावधानी बरतें। बैठक में जमीयत उलमा शहर अध्यक्ष जैनुर राशिद्दीन सिद्दीकी, कारी सलमान कासमी, मुफ्ती रिजवान, हाजी शीराज रहमान, अख्तर आलम, मौलाना शाहनवाज, अब्दुल शमी, हाफिज इमरान, मुफ्ती असद, मौलाना फरमान, मौलाना असद जिलानी, आफताब आलम, नूर आलम, इमरान एडवोकेट, अय्यूब अंसारी, मईनुद्दीन, अमीर हमजा, आसिफ खुसरो, मौलाना लुकमान, काजी सालीकीन, इकराम इलाही रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।