मेरठ की टीम बनी विजेता, सहारनपुर को 8 विकेट से किया पराजित
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मेरठ मंडल ने फाइनल में सहारनपुर को हराकर ट्रॉफी जीती। सहारनपुर ने 132 रन बनाए, जबकि मेरठ ने 133 रन बनाकर...
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेली जा रही पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मेरठ मंडल की टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में सहारनपुर की टीम को हराकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। सहारनपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। उनकी टीम की ओर से बल्लेबाजी में नितिन सोनकर ने 18 रन, सार्थक सिंह ने 39 रन और मोहम्मद अनस ने 15 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ की टीम ने मात्र 13.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर एक तरफा मुकाबले में 133 रन बनाकर जीत दर्ज की। मेरठ की टीम की ओर से कप्तान सत्यम सांगू ने 96 रन के शानदार पारी खेली, जबकि सार्थक सिंह ने 37 रन और इशू ने 27 रन अपनी टीम के लिए बनाए। प्रतियोगिता में मेरठ की टीम ने कोई भी मुकाबला नहीं हारा। सहारनपुर की ओर से गेंदबाजी में सौरभ ने एक विकेट लिया। मेरठ की टीम की जीत की के अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना, क्रिकेट कोच अब्दुल अहद, मेरठ मेरठ जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुरेंद्र चौहान आदि ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।