Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठMeerut Students Shine at AKTU Convocation Win Four Medals and Awards

एकेटीयू दीक्षांत में चार मेडल मेरठ के मेधावियों को

मंगलवार को लखनऊ में हुए एकेटीयू के 22 वें दीक्षांत समारोह में मेरठ के तीन मेधावियों ने चार मेडल एवं अवार्ड जीते। झलक जैन ने दो मेडल, निकिता सिंह ने एक मेडल और हर्ष चौहान ने स्टार्टअप अवार्ड हासिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 14 Aug 2024 02:14 AM
share Share

मेरठ। मंगलवार को लखनऊ में हुए डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (एकेटीयू) के 22 वें दीक्षांत समारोह में मेरठ के तीन मेधावियों ने चार मेडल एवं अवार्ड अपने झोली में डाल लिए। प्रदेश में बीटेक की ओवरऑल टॉपर झलक जैन मेरठ से हैं और दो मेडल जीते। ईसी ब्रांच की टॉपर निकिता सिंह भी मेरठ से हैं। एकेटीयू स्टूडेंट स्टार्टअप अवार्ड भी मेरठ के खाते में आया है। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल मेधावियों को मेडल देते हुए सम्मानित किया। उक्त तीनों मेधावी एमआईईटी के विद्यार्थी हैं। झलक जैन को सर्वोच्च स्थान पाने पर कुलाधिपति स्वर्ण पदक मिला। झलक को बैंक ऑफ बड़ौदा ने 31 हज़ार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी। झलक को स्वर्ण पदक भी मिला है। एमआईईटी से ही ईसी छात्रा निकिता सिंह प्रदेशभर में अपनी ब्रांच में टॉपर रही हैं। इसके लिए उन्हें स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इंस्टीट्यूट से ही बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र हर्ष चौहान को एकेटीयू स्टूडेंट स्टार्टअप अवार्ड मिला है। चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, कैंपस निदेशक डॉ.एसके सिंह, डीन प्रो.अंकुर सक्सेना, डीन डॉ.संजीव सिंह, डीएसडब्ल्यू हनी तोमर एवं अजय चौधरी ने मेधावियों को शुभकामनाएं दी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें