नमो भारत: निजी वाहनों के साथ टेंपो, ई-रिक्शा से पहुंच रहे लोग
मेरठ दक्षिण स्टेशन से नमो भारत की यात्रा के लिए लोग निजी वाहनों, टेंपो और ई-रिक्शा का उपयोग कर रहे हैं। जल्द ही फीडर बस सेवा शुरू होगी जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। फिलहाल, मेरठ दक्षिण स्टेशन की...
रैपिड रेल कॉरिडोर के मेरठ दक्षिण स्टेशन से नमो भारत से यात्रा के लिए अब लोग निजी वाहनों के साथ ही टेंपो और ई-रिक्शा का भी सहारा ले रहे हैं। हालांकि मेरठ शहर से लोगों को आने-जाने के लिए एनसीआरटीसी फीडर बस सेवा के लिए वार्ता कर रहा है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही मेरठ शहर के लोग फीडर बस सेवा से मेरठ दक्षिण स्टेशन आना-जाना कर सकेंगे। उधर, रक्षा बंधन के दूसरे दिन नमो भारत के यात्रियों की संख्या कम रही। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर मेरठ-मोदीनगर हाईवे स्थित मेरठ दक्षिण स्टेशन पर शहर से लोगों को आना-जाना ही मुश्किल भरा है। शहर के बेगमपुल अथवा शास्त्रीनगर से कोई सीधी बस सर्विस फिलहाल उपलब्ध नहीं है। मेरठ सिटी बस सर्विस की चंद बसें मोदीनगर तक जाती है। फिलहाल लोग निजी वाहनों के साथ टेंपो और ई-रिक्शा से मेरठ दक्षिण स्टेशन पहुंच रहे हैं। निजी वाहनों के लिए पार्किंग की बेहतर व्यवस्था के कारण लोग आसानी से शहर से आकर गाड़ी पार्क कर नमो भारत से यात्रा कर रहे हैं। यही कारण रहा कि मंगलवार को भी मेरठ दक्षिण स्टेशन की पार्किंग में काफी वाहन खड़े दिखे। साथ ही टेंपों से भी लोग आते-जाते रहे। हालांकि मंगलवार को यात्रियों की संख्या कम रही। एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि फीडर बस सेवा के लिए रोडवेज अधिकारियों से वार्ता चल रही है। जल्द ही फीडर बस सेवा शुरू हो जाएगा ताकि यात्रियों को आने-जाने में आसानी हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।