Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठMeerut s Electric Bamba Bypass Expansion to Alleviate Traffic Congestion

बिजली बंबा बाईपास चौड़ीकारण के लिए किसानों को नोटिस देगा मेडा

मेरठ के बिजली बंबा बाईपास के चौड़ीकरण का काम तेजी से आगे बढ़ेगा। मेडा किसानों को नोटिस देकर जमीन लेगा और इसके बदले दोगुना एफएआर देगा। यह बाईपास दिल्ली रोड को हापुड़ रोड से जोड़ता है, जहां प्रतिदिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 22 Nov 2024 10:29 PM
share Share

मेरठ के ट्रैफिक के लिए संजीवनी मानी जाने वाली बिजली बंबा बाईपास के चौड़ीकरण का काम तेज होने जा रहा है। मेडा इसी महीने बाईपास किनारे के किसानों को नोटिस देने जा रहा है ताकि चौड़ीकरण के लिए जमीन ली जा सके। किसानों से जमीन मिलने के बाद मेडा बाईपास को चौड़ा करके मेरठ वासियों को बड़ी राहत देगा। मेडा ने बिजली बंबा बाईपास के चौड़ीकरण के लिए टीडीआर यानि ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स एक्ट के तहत सड़क किनारे वाले किसानों की जमीन लेने की तैयारी शुरू की है। इस नई योजना के तहत मेडा किसानों को जमीन के बदले दोगुना एफएआर देगा जिसका प्रयोग किसान स्वयं भवन या व्यावसायिक प्रतिष्ठान बनाने में कर सकते हैं या किसी भी बिल्डर को एफएआर बेचकर कमाई कर सकते हैं।

सात मीटर जमीन लेगा मेडा

करीब 8 किलोमीटर लंबी बिजली बंबा बाईपास दिल्ली रोड को हापुड़ रोड से जोड़ती है। इस रोड से रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन होता है। बाईपास पर बढ़ते वाहनों के दबाव और जाम के चलते इसके चौड़ीकरण पर लंबे समय से मंथन चल रहा है। पहले बाईपास के रजवाहे के दूसरी तरफ पटरी पर सड़क बनाने का प्रस्ताव बनाया गया था लेकिन सिंचाई विभाग के पेंच से यह पूरा नहीं हो सका। अब मेडा ने बाईपास की पटरी को चौड़ा करने प्लान बनाया है। इसके लिए विभाग को करीब 7 मीटर रोड वाइडनिंग की जमीन किसानों से लेनी होगी।

किसानों को मुआवजा नहीं मिलेगी टीडीआर और एफएआर की सुविधा

मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि बिजली बंबा बाईपास को चौड़ा करने के लिए किसानों से सड़क किनारे की 7 मीटर चौड़ी जमीन ली जाएगी जो करीब 5 हेक्टेयर होगी। इसके लिए मेडा किसानों को जमीन का मुआवजा देने की बजाय ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स के साथ अतिरिक्त एफएआर की सुविधा प्रदान करेगा। इस नई योजना से किसानों को ज्यादा लाभ होगा। इसी महीने किसानों को नोटिस भेजे जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें