Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut Police Under Investigation for Using Seized Innova Car with Fake Number Plate

मेडिकल पुलिस के इनोवा कार के खेल पर जांच शुरू

Meerut News - मेरठ पुलिस मेडिकल थाने में बरामद इनोवा कार को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रही थी। एसएसपी ने जांच का आदेश दिया है और एसपी सिटी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। थाने के स्टाफ और पूर्व थानेदारों के बयान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 19 Aug 2024 01:04 AM
share Share
Follow Us on

मेडिकल थाना पुलिस थाने में खड़ी इनोवा कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रही थी। एसएसपी ने जांच बैठाई है और एसपी सिटी को जांच अधिकारी बनाया है। वर्तमान थानेदार समेत थाना स्टाफ और बाकी पूर्व के थाना प्रभारियों के भी बयान होंगे। पता किया जाएगा कि कार को कब बरामद किया और अब तक क्या कार्रवाई हुई। कार पर किसने नंबर प्लेट लगाई और कौन इसे चला रहा था, यह भी पता किया जा रहा है। मेडिकल पुलिस ने कुछ महीने पूर्व एक इनोवा कार लावारिस बरामद की थी। इस कार को थाने में खड़ा कराया गया। मेडिकल पुलिस इसी कार पर गाजियाबाद की एक कार की नंबर प्लेट लगाकर चला रही थी। इस कार को लगातार थाना पुलिस इस्तेमाल कर रही थी। इसी नंबर की कार गाजियाबाद में इसके असली मालिक के पास मौजूद है। वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने थाने पर जांच बैठा दी और एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह को जांच दी है। एसपी सिटी की ओर से जांच शुरू कर दी है और वीडियो फुटेज की तस्दीक कर ली है। पुष्टि हो गई है कि वीडियो और फोटो में जगह दिखाई दे रही है, वह मेडिकल थाने की है। इसके अलावा अब पुलिसकर्मियों को नोटिस भेजकर बयान कराएंगे जाएंगे। जिस समय कार बरामद हुई और इसके बाद से लेकर अभी तक क्या कार्रवाई की गई, यह भी पता किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें