राजस्थान में पकड़े गए पुलिसकर्मी होंगे बर्खास्त
मेरठ पुलिस के दो पुलिसकर्मी राजस्थान में फर्जी एसओजी टीम बनाकर लोगों का अपहरण कर रहे थे। बिसाऊ थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है और जांच...
मेरठ पुलिस के दो पुलिसकर्मी राजस्थान में साथियों के साथ फर्जी एसओजी टीम बनाकर लोगों को अगवा करने का काम कर रहे थे। इस मामले में दोनों पुलिसकर्मियों समेत छह आरोपियों पर राजस्थान के बिसाऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मुकदमे के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को एसएसपी मेरठ ने सस्पेंड कर दिया है और जांच बैठा दी है। अब जांच रिपोर्ट के बाद आरोपियों की बर्खास्तगी की फाइल तैयार कर मुख्यालय को भेजी जाएगी। यूपी पुलिस का सिपाही रिंकू सिंह और हेड कांस्टेबल अमित सिंह की तैनाती मेरठ पुलिस लाइन में थी। दोनों को शिकायतों के चलते एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने लाइन भेजा था। दोनों पुलिसकर्मी पिछले कुछ समय से गैर हाजिर चल रहे थे। दोनों पुलिसकर्मी अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर गैंग बनाकर काम कर रहे थे। दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों ने बुधवार को राजस्थान में चुरू से झुंझुनूं जा रही रोडवेज बस में बैठे यूपी के बुलंदशहर निवासी जखिया और उनकी पत्नी नाजरीन को बालाजी धाम के पास अगवा किया। दोनों पुलिसकर्मियों ने खुद को एसओजी से बताया था। बाद में सूचना पर बिसाऊ पुलिस छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें दोनों सिपाही अमित सिंह और रिंकू शामिल थे। दोनों के खिलाफ मेरठ एसएसपी को सूचना दी गई, जिसके बाद एसएसपी ने दोनों को सस्पेंड कर जांच बैठा दी थी। आरोपी दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ तीन दिन में जांच रिपोर्ट मांगी गई है। इसी के आधार पर दोनों की बर्खास्ती की फाइल तैयार कर मुख्यालय को भेजी जाएगी और बाकी कार्रवाई शुरू कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।