मेरठ : जागृति विहार के लोगों ने कर दिया शराब के ठेके का विरोध
जागृति विहार इलाके में खुले शराब ठेके को लेकर लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों को समझाने पहुंचे आबकारी और पुलिस अधिकारियों को लोगों के विरोध का सामना करना...
जागृति विहार इलाके में खुले शराब ठेके को लेकर लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों को समझाने पहुंचे आबकारी और पुलिस अधिकारियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।
जागृति विहार में शराब ठेके का कई दिनों से लोग विरोध कर रहे हैं। बावजूद इसके ठेके को बंद करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। रविवार सुबह जागृति विहार में शराब ठेके को बंद कराने की मांग को लेकर लोग फिर जुटे और हंगामा कर दिया। आबकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर आए और लोगों को समझाने की कोशिश की। लोगों ने विरोध कर शराब ठेके को बंद करा दिया है। लोगों का कहना है कि किसी भी सूरत में यहां शराब का ठेका नहीं खुलने देंगे। लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग ने राजस्व बढ़ाने के लिए शहर में नए स्थानों पर भी शराब ठेके खुलवा दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।