रैपिड रेल : नुकसान की भरपाई के बदले 57 करोड़ देने की मांग
मेरठ में दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के निर्माण के दौरान हुए नुकसान के लिए डीएम दीपक मीणा और कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने एनसीआरटीसी अधिकारियों के साथ बैठक की। विधायक ने 57 करोड़ रुपये की शीघ्र...
मेरठ। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के निर्माण, निर्माण कार्य के दौरान हुए नुकसान के बदले क्षतिपूर्ति को लेकर मंगलवार को डीएम दीपक मीणा और कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने एनसीआरटीसी अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एनसीआरटीसी अधिकारियों से कैंट क्षेत्र की जमीन और नुकसान के बदले 57 करोड़ के शीघ्र भुगतान करने को कहा। कैंट विधायक ने कहा कि आम जनता को जो नुकसान हो रहा है तो उसकी भरपाई किया जाना आवश्यक है। एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने उचित कार्रवाई की बात कही। मंगलवार को डीएम कैंप कार्यालय पर डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कैंट विधायक अमित अग्रवाल और एनसीआरटीसी के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में मेरठ में रैपिड रेल कॉरिडोर के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का पुनर्निर्माण, मार्ग के बीच में पड़ने वाले ट्रैफिक आइलैंड, टीपीनगर, माधवपुरम चौराहा, फुटबॉल-मेट्रो चौराहा, शहीद स्मारक-जली कोठी, महताब सिनेमा चौराहा, भारत माता चौक (बेगमपुल), शिवाजी चौक (जीरो माइल), पल्हेड़ा चौक (पल्लवपुरम) के सौंदर्यीकरण की बात रखी गई। रैपिड रेल निर्माण के दौरान नागरिकों के भवनों में आई दरारों में हुई क्षति की प्रतिपूर्ति और उजाड़े गए दुकानदारों के पुनर्वास की मांग रखी गई। कैंट बोर्ड को भूमि मूल्य के बदले दिए जाने वाले 57 करोड़ रुपये का शीघ्र भुगतान किए जाने की भी बात रखी गई। पूरे रैपिड रेल और मेट्रो मार्ग पर बनाए जा रहे स्टेशनों पर दुपहिया और चारपहिया वहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था किए जाने पर जोर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।