Meerut Murder Case Police Files Over 1000-Page Charge Sheet Against Muskaan and Sahil सौरभ हत्याकांड : मुस्कान और साहिल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut Murder Case Police Files Over 1000-Page Charge Sheet Against Muskaan and Sahil

सौरभ हत्याकांड : मुस्कान और साहिल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

Meerut News - मेरठ में सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने मुस्कान और साहिल के खिलाफ एक हजार से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या की थी और उसके शव को टुकड़ों में काटकर एक ड्रम में डाल दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 7 May 2025 05:13 AM
share Share
Follow Us on
सौरभ हत्याकांड : मुस्कान और साहिल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

मेरठ। सौरभ हत्याकांड में हत्यारोपी मुस्कान और साहिल के खिलाफ पुलिस ने एक हजार से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट को सीओ कार्यालय भेजा गया था, जहां से मंगलवार को चार्जशीट कोर्ट भेज दी गई। संभव है कि बुधवार को कोर्ट इस चार्जशीट को स्वीकार कर ले। पुलिस ने अपनी जांच के दौरान दोनों हत्यारोपियों के खिलाफ तमाम साक्ष्य संकलन किए हैं। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जुटाए गए हैं। अब कोर्ट में जल्द ही ट्रायल शुरू होगा। ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर निवासी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर 3 मार्च 2025 की रात को पति सौरभ की हत्या कर दी थी।

मुस्कान ने सौरभ को नींद की दवा दी और बेहोश कर दिया था। इसके बाद देररात दोनों ने मिलकर सौरभ के सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। कत्ल करने के बाद लाश को बाथरूम में ले जाकर दोनों ने लाश के चार टुकड़े किए। चार मार्च को मुस्कान एक ड्रम और सीमेंट खरीदकर लाई थी। इसी ड्रम में कटी हुई लाश को डालकर सीमेंट के घोल से जमा दिया था। इसके बाद मुस्कान और साहिल दोनों ही हिमाचल फरार हो गए थे। 17 मार्च को दोनों वापस लौटे और 18 मार्च की सुबह हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने लाश बरामद करते हुए साहिल और मुस्कान को गिरफ्तार किया था। 19 मार्च को दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था। एक हजार से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट ब्रह्मपुरी पुलिस ने इस केस में जांच शुरू की थी। साहिल और मुस्कान के कॉल डिटेल, दोनों की हत्या के समय लोकेशन समेत कई साक्ष्य बरामद किए गए। दोनों की निशानदेही पर ही लाश को बरामद किया गया था। वहीं, दोनों ने जिस तरह से हत्या करना बताया था और जिस चाकू से कत्ल किया गया, सभी बरामद किया गया। वहीं, फोरेंसिक साक्ष्य भी पुलिस को मिले थे। घर के बाथरूम में भी मानव रक्त के अंश मिले थे। इन सभी बिंदुओं पर पुलिस ने छानबीन करते हुए एक हजार से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट तैयार की। परिजनों ने की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग सौरभ के भाई राहुल उर्फ बबलू ने इस प्रकरण में इंसाफ की मांग की है। कहा कि केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए। केस में आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए, तभी सौरभ की आत्मा को शांति मिलेगी। दूसरी ओर, जेल में बंद साहिल और मुस्कान इस मामले में जमानत के प्रयास में लगे हैं और पैरवी कराई जा रही है। हालांकि चार्जशीट दाखिल होने के बाद जमानत मिलना इतना आसान नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।