Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut Municipal Corporation Seals 48 Shops Over 1 7 Crore Tax Dues

नगर निगम की बड़ी कार्रवाई : बीएसए दफ्तर, पैथोलॉजी सेंटर समेत 48 दुकानों को किया सील

Meerut News - मेरठ नगर निगम ने कर वसूली की चेतावनी के बाद 48 दुकानों को सील कर दिया है। इन पर 1 करोड़ 70 लाख रुपये से अधिक का बकाया है। सीलिंग के बाद 8 लाख 25 हजार रुपये की वसूली हुई है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 25 Feb 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
नगर निगम की बड़ी कार्रवाई : बीएसए दफ्तर, पैथोलॉजी सेंटर समेत 48 दुकानों को किया सील

मेरठ, मुख्य संवाददाता कर वसूली को लेकर शासन की चेतावनी के बाद सोमवार से नगर निगम टीम ने कार्रवाई तेज कर दी। बीएसए दफ्तर के एक कार्यालय और गढ़ रोड स्थित एक पैथोलॉजी सेंटर समेत 48 दुकानों को भी नगर निगम टीम ने सील कर दिया। इन सभी पर एक करोड़ 70 लाख से अधिक का बकाया बताया गया है। सीलिंग की कार्रवाई के बाद आठ लाख 25 हजार रुपये की वसूली हो सकी।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिव कुमार गौतम ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। अब हर दिन ऐसे ही बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया बीएसए कार्यालय पर करीब 95 लाख रुपये बकाया है। पूर्व में भी कई बार नोटिस दिया गया। सीलिंग की चेतावनी दी गई लेकिन भुगतान नहीं हुआ। बीएसए के एक दफ्तर को कर अधीक्षक विनय शर्मा के साथ जाकर सील कर दिया गया। इसी तरह गढ़ रोड स्थित मीनाक्षी डायग्नोस्टिक पर भी 9.50 लाख रुपये का बकाया है। कई बार नोटिस के बावजूद भुगतान नहीं करने पर वहां सीलिंग की कार्रवाई की गई है।

इसके साथ ही वार्ड-74, 49, 79 और 66 में 22 दुकानों को सील किया गया। इन पर 23 लाख 56 हजार का बकाया था। सीलिंग के बाद तीन लाख 50 हजार का आंशिक भुगतान किया गया। वार्ड-58 और 59 में करीब 25 लाख बकाये पर छह दुकानों को सील किया गया। दो लाख 45 हजार रुपये का आंशिक भुगतान किया गया। इसी तरह वार्ड-35 में 16 लाख 73 हजार 500 रुपये बकाया होने पर 20 दुकानों की सीलिंग की गई। दो लाख 30 हजार रुपये का आंशिक भुगतान किया गया।

-------------

शासन से डिमांड की है

शासन से नगर निगम के बकाया टैक्स भुगतान को लेकर डिमांड की गई है। शासन से अभी राशि नहीं आई है। राशि आते ही भुगतान कर दिया जाएगा -आशा चौधरी, बीएसए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें