समय से किया जाए शत प्रतिशत गृहकर बिलों का वितरण
Meerut News - मेरठ में नगर निगम कार्यालय के सभागार में अपर नगरायुक्त ने गृहकर की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को समय पर बिल वितरण के निर्देश दिए और कहा कि पिछले वर्ष बिल वितरण में देरी के कारण वसूली कम हुई।...

मेरठ। नगर निगम कार्यालय के सभागार में शनिवार को गृहकर को लेकर अपर नगरायुक्त ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारी और मुंशियों को गृहकर सम्बंधी जानकारी देते हुए बिलों का वितरण समय से करने के निर्देश दिए। अपर नगरायुक्त लवी त्रिपाठी ने कहा कि बीते वर्ष में गृहकर बिलों का वितरण अक्तूबर से 31 दिसम्बर तक किया गया। देरी से वितरण के कारण वसूली कम हुई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025-26 के गृहकर बिल वितरण और जीआईएस बिलों के सत्यापन वार्ड मुंशी के साथ कराएं और कर निर्धारण से छूटे भवनों को चिन्हित कर एक सप्ताह के अंदर कर अधीक्षक और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के माध्यम से सुनिश्चित कराएं। इसमें लापरवाही हुई तो सम्बंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी। अपर नगरायुक्त ने ने कहा कि कर निर्धारण से छूट हुए भवनों की जीपीएस लोकेशन फोटो के साथ प्रारूप पर उपलब्ध कराएं। अपर नगरायुक्त ने सभी मुशियों को निर्देशित किया कि वह अपने अपने वार्ड में समय से शत प्रतिशत गृहकर बिलों का वितरण करें। जिन भवनों का कर निर्धारण नहीं हुआ है उसकी सूचना राजस्व निरीक्षक को दें। बैठक में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिव कुमार गौतम, कर अधीक्षक चंद्रशेखर यादव, अतुल कुमार, विनय शर्मा, राजस्व निरीक्षक और बिल वितरक मुशी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।