Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut Municipal Corporation Launches Campaign for Property Tax Collection

अभियान चलाकर 56 लाख रुपये गृहकर जमा कराया

Meerut News - मेरठ नगर निगम ने गृहकर वसूली के लिए अभियान शुरू किया है। कर निरीक्षक और राजस्व निरीक्षक को लगाया गया है। शनिवार को बड़ी सोसायटी में शिविर लगाकर 56 करोड़ रुपये गृहकर जमा कराया गया। लक्ष्य 160 करोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 9 March 2025 04:38 AM
share Share
Follow Us on
अभियान चलाकर 56 लाख रुपये गृहकर जमा कराया

मेरठ। गृहकर वसूली के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगरायुक्त के आदेशानुसार शहर में नगर निगम ने अभियान चलाया हुआ है। कर निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक और मुशियों को ग्रहकर वसूली के लिए लगाया है। प्रमुख सचिव के साथ हुई बैठक में शनिवार और रविवार के अवकाश को रद कर गृहकर विभाग को शहर में बड़े बकाएदारों से वसूली के आदेश दिए। शनिवार को टीम ने बड़ी सोसायटी में शिविर लगाकर गृहकर जमा कराया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिव कुमार गौतम ने बताया गृहकर का लक्ष्य 160 करोड़ है, आधे से अधिक कर की वसूली की जा चुकी है। बड़े बकाएदारों को नोटिस जारी किया जा चुका है। शनिवार को शहर में अभियान चलाकर 56 करोड़ रुपये गृहकर जमा कराया गया। रविवार को भी अभियान जारी रहेगा। गृहकर जमा कराने के लिए नगर निगम कार्यालय के साथ तीनों जोन के कैश काउंटर खोले जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें