मेरठ मेट्रो का जल्द शुरू होगा ट्रायल
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर मेरठ मेट्रो का ट्रायल जल्द शुरू होगा। ट्रायल दुहाई डिपो से मेरठ दक्षिण के बीच होगा। दिसंबर तक मेट्रो को शताब्दीनगर तक चलाने की योजना है। कुल 23 किमी कॉरिडोर में 13...
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर मेरठ दक्षिण (परतापुर) से मोदीपुरम के बीच चलने वाले मेरठ मेट्रो का जल्द ट्रायल किया जाएगा। फिलहाल यह ट्रायल दुहाई डिपो से मेरठ दक्षिण के बीच होगा। बाद में दिसंबर तक इसे मेरठ के शताब्दीनगर तक संचालन किया जा सकेगा। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर मेरठ में रैपिड रेल के साथ ही मेट्रो का संचालन होना है। मेट्रो का पांच रैक दुहाई डिपो में पहुंच चुका है, जिसका गत दिनों एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल ने अनावरण किया था। अब मेरठ मेट्रो के दुहाई डिपो से मेरठ दक्षिण के बीच ट्रायल की तैयारी चल रही है। हालांकि दिसंबर तक जब रैपिड रेल कॉरिडोर पर शताब्दीनगर तक नमो भारत का संचालन शुरू होगा तो मेरठ मेट्रो को भी शताब्दीनगर स्टेशन तक चलाने की तैयारी है। फिलहाल तीन कोच के मेरठ मेट्रो को ट्रायल के तौर पर चलाने की तैयारी हो रही है। वैसे दुहाई डिपो में लगातार ट्रायल रन किया जा रहा है।
मेरठ में 13 स्टेशनों के बीच चलेगी मेट्रो
एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार मेरठ में मेरठ दक्षिण से मोदीपुरम डिपो के बीच कुल 23 किलोमीटर के कॉरिडोर पर 13 स्टेशनों के बीच मेट्रो का संचालन होगा ताकि शहर के बीच कहीं से भी यात्री सेवाओं का लाभ उठा सकें।
यह है स्टेशन
मेरठ दक्षिण, परतापुर, रिठानी, शताब्दीनगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली,बेगमपुल,एमईएस कॉलोनी, डोरली, मेरठ उत्तर और मोदीपुरम स्टेशन होंगे और मोदीपुरम डिपो स्टेशन एट-ग्रेड होगा।
चार स्टेशनों पर दोनों सेवाएं
मेरठ शहर में मेरठ दक्षिण से मोदीपुरम के बीच चार स्टेशनों मेरठ दक्षिण, शताब्दीनगर, बेगमपुल और मोदीपुरम में नमो भारत की सेवाएं उपलब्ध होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।