डॉक्टरों की लिफ्ट ठीक, मरीजों की खराब
Meerut News - - मेडिकल अस्पताल में चार में एक ही लिफ्ट ठीक -लिफ्ट में कोई लिफ्ट मैन

मेरठ। मेडिकल अस्पताल में मरीजों के लिए चार लिफ्ट है। इन लिफ्टों में एक ही संचालित हो रही है। इसके अलावा एक लिफ्ट को चिकित्सक अपने-अपने विभाग की ओटी में जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। दोपहर बाद चिकित्सकों की लिफ्ट बंद कर दी जाती है। केवल एक ही लिफ्ट चल रही जो बिना लिफ्ट मैन के है। मरीज भी बिना लिफ्ट मैन के लिफ्ट से आना जाना सुरक्षित नहीं समझते है। इसी वजह से मरीज भी ऊपर की मंजिलों में बने वार्डों, ओटी में परिजनों का कंधे का सहारा लेकर जाते हैं या फिर स्ट्रेचर, व्हीलचेयर का इस्तेमाल करते हैं। नहीं मिलते स्ट्रेचर व्हीलचेयर
मरीजों को ऊपर की मंजिल में जाने के लिए स्ट्रेचर, व्हीलचेयर नहीं मिल पाते हैं। क्योंकि मरीजों के हिसाब से स्ट्रेचर, व्हीलचेयर की लम्बी वेटिंग रहती है। मजबूरी में तीमारदार अपने मरीजों को गोल रैम्प से ऊपर की मंजिल पर ले जाते हैं।
आधुनिक सुविधाओं वाली होनी थी लिफ्ट
मेडिकल अस्पताल में फाइव स्टार जैसी चार लिफ्ट लगाए जाने का प्रस्ताव बहुत दिन पहले बनाया गया था। लिफ्ट को ट्रांसप्लांट कांच से तैयार किया जाएगा, साथ ही सुरक्षा के इंतजाम किये जाने थे। प्रेशर अलार्म के साथ लिफ्ट मैन 24 घंटे पावर बेकअप लिफ्ट में मौजूद रहना प्रस्तावित था।
जर्जर लिफ्ट की खबर
मेडिकल अस्पताल में मरीजों के लिए दो लिफ्ट वर्षों से खराब थी। ऐसे में उन्हें चौथी मंजिल तक ले जाने के लिए तीमारदारों के पसीने छूट रहे थे।
------------
मेंटीनेंस पर होंगे लाखों रुपये खर्च
अस्पताल प्रशासन ने लिफ्ट के रखरखाव का बजट बढ़ाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। इन सभी लिफ्ट को तैयार करने में लगभग 50 लाख रुपये का अनुमानित खर्च किया जाना प्रस्तावित था।
डॉ. आरसी गुप्ता, प्राचार्य
------------
एक नजर में
- 50 लाख रुपये की अनुमानित लागत का प्रस्ताव भेजा गया था
- 04 हजार से पांच हजार मरीज रोजाना पहुंचते हैं मेडिकल अस्पताल
- लिफ्ट सुरक्षित, कमी की वजह से बुजुर्गों और गंभीर बीमारों को होती है परेशानी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।