मेरठ: सर्राफ अमन जैन हत्याकांड खुलासे की मांग पर बाजार बंद, व्यापारी भिड़े
सर्राफ अमन जैन के हत्यारों की गिरफ्तारी और लूटे गए माल बरामदगी की मांग को लेकर जागृति विहार और शास्त्रीनगर के बाजार शनिवार को बंद रहे। सेंट्रल मार्केट में इस बंद में किशोर वाधवा समर्थक व्यापारी शामिल...
सर्राफ अमन जैन के हत्यारों की गिरफ्तारी और लूटे गए माल बरामदगी की मांग को लेकर जागृति विहार और शास्त्रीनगर के बाजार शनिवार को बंद रहे। सेंट्रल मार्केट में इस बंद में किशोर वाधवा समर्थक व्यापारी शामिल नहीं हुए। उन्होंने रविवार को मेरठ बंद में शामिल होने का ऐलान किया था। पूरे बाजार में खुली दुकानों को बंद कराने को लेकर व्यापारियों में नोकझोंक के हाथापाई और मारपीट तक हो गई। पुलिस ने लाठियां फटकार कर किसी तरह स्थिति संभाली। अभी मामला तनावपूर्ण बना हुआ है।
शास्त्रीनगर-जागृति विहार संयुक्त व्यापार संघ ने अमन जैन के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में आज बंद का ऐलान किया था। हालांकि रविवार को संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने बंद का ऐलान किया हुआ है। शास्त्रीनगर-जागृति विहार संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारी सुबह से बाजारों को बंद कराने में जुटे थे। पूरे मार्केट में सेंट्रल मार्केट में कुछ दुकानें खुली थी। इनमें किशोर वाधवा और उनके कुछ समर्थक व्यापारी शामिले थे।
बंद कराने में शामिल व्यापारियों ने वह दुकानें भी बंद कराने का प्रयास किया। दुकानदारों ने शनिवार के बजाए रविवार की बंदी में शामिल होने की बात कही। इस पर दोनों पक्षों के व्यापारियों में नोकझोंक, हंगामा और खींचतान शुरू हो गई।
बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। भगदड़ मच गई। लाइसेंसी असलहें तन गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मशक्कत के बाद स्थिति काबू करने में सफलता मिली। लाठियां फटकारकर किसी तरह लोगों को तितर-बितर कर स्थिति काबू की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।