Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut Mall Construction Incident MP Raises Concerns Over Postal Department s Delays and Corruption

एक महीने में चालू करें डाकघर : लक्ष्मीकांत

Meerut News - मेरठ में घंटाघर पर मॉल के निर्माण के दौरान नगर निगम की पाइप लाइन फटने से सिटी डाकघर का भवन क्षतिग्रस्त हो गया। सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने डाकघर को एक महीने में चालू करने का आदेश दिया और जांच में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 23 Feb 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
एक महीने में चालू करें डाकघर : लक्ष्मीकांत

मेरठ। घंटाघर पर सिटी डाकघर के बराबर में मॉल के निर्माण के दौरान नगर निगम की पाइप लाइन फटने, मॉल के बेसमेंट में पानी भरने और डाकघर भवन के क्षतिग्रस्त होने के मामले में दर्ज कराई गई रिपोर्ट और इसकी पुलिस जांच पर राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने डाक विभाग के अधिकारियों से एक महीने के भीतर सिटी डाकघर को चालू कराने को कहा है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि सिटी डाकघर घंटाघर के भवन क्षतिग्रस्त होने के मामले में रिपोर्ट बिलकुल लचर तरीके से लिखाई गई है। पुलिस ने जांच में और भी कमाल कर दिया। मॉल को बनाने वाले ठेकेदार के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया, लेकिन नगर निगम, मॉल निर्माता और इंजीनियर तीनों की चर्चा तक नहीं की। केवल ठेकेदार के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया।

उन्होंने कहा कि डाकघर के भीतर बना ट्रेजरी का हिस्सा बिलकुल सुरक्षित है। इस पर काम किए जाने में कोई कठिनाई नहीं है। उन्होंने इसे लेकर डाक विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। सुझाव दिया कि बाहर गेट से लेकर ट्रेजरी तक के हिस्से की रंगाई पुताई कराकर डाकघर को एक महीने में चालू करना चाहिए। 19 अप्रैल 2023 से सिटी डाकघर घंटाघर बंद है और लोग परेशान हो रहे हैं। डाक अधिकारियों को लोगों की परेशानियों की कोई चिंता नहीं है। शासकीय धन के अपव्यय का भी ध्यान नहीं है। कहीं न कहीं इसमें भ्रष्टाचार की गंध आ रही है। कहा कि डाकघर के शेष हिस्से को ठीक कराकर डाकघर तत्काल चालू किया जाए। पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच हो। जांच में एफआईआर, तत्कालीन पोस्टमास्टर और पुलिस भूमिका का जांच हो। डाकघर के क्षतिग्रस्त पिछले हिस्से का पुन: निर्माण कराया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें