Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut Mahotsav Concludes with Shankar Mahadevan s Bollywood Night and Lucky Draw

मेरठ: सिंगर शंकर महादेवन की बॉलीवुड नाइट संग होगा मेरठ महोत्सव का समापन

Meerut News - मेरठ महोत्सव का समापन आज सिंगर शंकर महादेवन की बॉलीवुड नाइट के साथ होगा। प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, भामाशाह पार्क में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 25 Dec 2024 11:05 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ, प्रमुख संवाददाता। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कराए जा रहे पांच दिवसीय मेरठ महोत्सव का बुधवार (आज) सिंगर शंकर महादेवन की बॉलीवुड नाइट के साथ समापन हो जाएगा। समारोह में प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह मौजूद रहेंगे। डीएम दीपक मीणा की पहल पर पहली बार क्रांतिधरा पर आयोजित किया गया मेरठ महोत्सव बुधवार (आज) रात में समाप्त हो जाएगा। समापन समारोह में मौजूद रहने के लिए प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह मेरठ पहुंच रहे हैं। पहले वह भामौरी गांव जाएंगे। वहां शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण एवं संग्रहालय निर्माण कार्यों का शिलान्यास करने के बाद मेरठ आएंगे। उपनिदेशक पर्यटन विभाग प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि इसके बाद पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री शाम को मेरठ महोत्सव के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। दूसरी ओर, मेरठ महोत्सव में शाम को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सिंगर शंकर महादेवन शिरकत करेंगे। मेरठ महोत्सव आयोजन के लिए व्यापारी नेता संजय गोयल ग्लेक्सी, अमित नागर, ठाकुर प्रतीश सिंह एवं समाजसेवी अमर जीत पिंकी चिन्योटी ने डीएम दीपक मीणा, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा समेत सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को बधाई और धन्यवाद किया।

दूसरी ओर, भामाशाह पार्क में चल रहे मेरठ महोत्सव में अधिकृत दुकानों से खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए लकी ड्रा का आज आयोजन होगा। डिप्टी कमिश्नर प्रशासन राज्य जीएसटी अरुण पांडेय ने बताया कि ग्राहकों को कूपन के आधार पर उपहार के रूप में पांच स्कूटी, दस एलईडी टीवी का आर्ट एंड लिट्ररेचर अरेना स्टेज भामाशाह पार्क में शाम सात बजे से वितरित किया जाएगा। इसके लिए गेट नंबर तीन से प्रवेश मिलेगा। पुरस्कार के लिए अपना लकी ड्रा कूपन साथ लेकर आना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें